राष्ट्रीय: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कभी नहीं कहा कि नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे बंद : अशोक चौधरी
पटना, 19 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में जाने के कयासों के बीच जदयू के नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कभी नहीं कहा है कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रस्ताव आएगा तो विचार किया जाएगा, लेकिन, उनके पास प्रस्ताव लेकर कौन जा रहा है? हम लोगों ने कोई प्रस्ताव नहीं दिया है।
उन्होंने कहा कि राजनीति में यह आम बातचीत है कि प्रस्ताव आएगा तो विचार किया जाएगा। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के नीतीश कुमार से मिलने के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है। हमलोग एक ही गठबंधन में हैं, तो मिलना-जुलना होता रहता है।
इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने पत्रकारों को ही नसीहत दे दी कि कभी उधर (एनडीए) के लोगों से भी यह प्रश्न कर लीजिए। उधर भी सीट बंटवारा नहीं हो रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Jan 2024 9:36 PM IST