अपराध: बिहार में ट्रेन से 52.46 लाख रुपए बरामद, यात्री से की जा रही पूछताछ
कटिहार, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के कटिहार रेलवे स्टेशन से रेल पुलिस ने 15609 अवध-असम एक्सप्रेस में सवार एक यात्री के पास से 52.46 लाख रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, चुनाव के मद्देनजर सभी ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर रुकी अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में तलाशी शुरू की गई। जीआरपी जवानों ने वातानुकूलित कोच ए2 में सफर कर रहे अनिल कुमार के बैग को संदिग्ध हालात में देखा।
जीआरपी जवानों ने जब बैग की तलाशी ली तो अंदर नोटों के बंडल बरामद हुए। बंडल में 52.46 लाख रुपए थे। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से कुछ नेपाली मुद्रा भी मिले। कटिहार रेल पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से बरामद नोटों के वैध कागजात की जांच की जा रही है। आयकर विभाग को सूचित किया गया है। विभिन्न स्तर पर जांच की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2024 7:49 PM IST