राजनीति: मध्य प्रदेश में भाजपा ने एक भी वादा नहीं किया पूरा पटवारी

मध्य प्रदेश में भाजपा ने एक भी वादा नहीं किया पूरा  पटवारी
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता इन दिनों विंध्य क्षेत्र के दौरे पर हैं। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में सारी व्यवस्था चरमरा जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में क‍िया गया एक भी वचन पूरा नहीं किया।

सीधी, 28 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता इन दिनों विंध्य क्षेत्र के दौरे पर हैं। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में सारी व्यवस्था चरमरा जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में क‍िया गया एक भी वचन पूरा नहीं किया।

सीधी प्रवास के दौरान पटवारी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने जो वादे किए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। यही कारण है कि सभी वर्ग से जुड़े लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारी, किसान, युवा, बेरोजगार सभी आंदोलित है। बात चौथे स्तंभ की करें, तो पत्रकारों तक को सड़क पर उतरना पड़ा है।

पटवारी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पर माफियाओं का कब्जा हो गया है। एक साल में इस सरकार का भ्रष्टतम चेहरा सामने आ गया है। गूगल पर सर्च करने पर राज्य सरकार की तस्वीर सामने आ जाती है। देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है राज्य की। दुष्कर्म के सबसे ज्यादा आरोपी भाजपा में हैं। भ्रष्टाचार के मामलों में सबसे ज्यादा लिप्त भाजपा के नेता हैं।

राज्य विधानसभा में कांग्रेस की भूमिका को लेकर किए गए सवाल के जवाब में पटवारी ने कहा कि कांग्रेस अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। सरकार की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा के विधायक भी आरोप लगा रहे है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने भी राज्य सरकार के रवैये की आलोचना की और कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं पर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं है। हर वर्ग त्रस्त है।

इससे पहले रीवा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाओं, किसानों और युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने में प्रदेश सरकार नाकाम है। किसानों के साथ अन्याय और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना इस सरकार की दिनचर्या बन गई है। कांग्रेस इन वर्गों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और उन्हें उनका हक अवश्य दिलाएगी।

पटवारी ने किसानों के साथ हो रहे अन्याय का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र का तकाजा है कि किसानों के हित में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जान भी देनी पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे। मप्र सरकार लैंड पूलिंग एक्ट के तहत किसानों की जमीन हड़पना चाहती है। सरकार ने 50 हजार रुपये वर्ग फुट वाली जमीन 100-200 रुपये के हिसाब से खरीदी, बिना मुआवजा दिए सरकार ने किसानों की जमीन ले ली। यह किसानों के साथ अन्याय और धोखा है। जमीन खरीदी में राजेंद्र शुक्‍ला की हिस्सेदारी चल रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 March 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story