राष्ट्रीय: झुंझुनू में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश

झुंझुनू में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश
राजस्थान के झुंझुनू जिले में प्रदूषण का व्यापक असर है। मूल रूप यह असर हरियाणा और पंजाब के किसानों द्वारा पराली जलाने की वजह से देखने को मिल रहा है। झुंझुनू जिले में प्रदूषण के कहर ने लोगों को खासा परेशानी में डाल दिया है। खासकर सांस से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह मौसम बेशुमार दुश्वारियां पैदा कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में प्रदूषण पर रोक लगाने की पूरी रूपरेखा निर्धारित की गई है। जिसे जल्द ही जमीन पर उतारे जाने का फैसला किया गया है।

झुंझुनू, 18 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के झुंझुनू जिले में प्रदूषण का व्यापक असर है। मूल रूप यह असर हरियाणा और पंजाब के किसानों द्वारा पराली जलाने की वजह से देखने को मिल रहा है। झुंझुनू जिले में प्रदूषण के कहर ने लोगों को खासा परेशानी में डाल दिया है। खासकर सांस से संबंधित बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह मौसम बेशुमार दुश्वारियां पैदा कर रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में प्रदूषण पर रोक लगाने की पूरी रूपरेखा निर्धारित की गई है। जिसे जल्द ही जमीन पर उतारे जाने का फैसला किया गया है।

जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने स्पष्ट क‍िया क‍ि इस समय लोग पहले तो घरों से बेवजह बाहर निकलने से परहेज करें। बाहर तभी निकलेंं, जब कोई जरूरी काम हो और अगर आप निकल भी रहे हैं, तो मास्क पहनना न भूलें, क्योंकि ऐसा करने से आप खुद को बड़े पैमाने पर प्रदूषण के कहर से बचा सकेंगे।

उन्होंने कहा, “झुंझुनू में मौजूदा समय में प्रदूषण पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा जलाई जाने वाली पराली की वजह से है। कई बार दोनों राज्यों के किसानों से पराली न जलाए जाने की अपील की जा चुकी है। लेकिन, अभी तक जमीनी स्तर पर इस अपील का असर देखने को नहीं मिल रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “मौजूदा समय में जिले में एएक्यूआई 400 के ऊपर है। इस वजह से आम लोगों को कई परेशानी हो सकती है। खासकर महिला, बच्चे और बुजुर्गों को व्यापक स्तर पर इससे परेशानी हो सकती है। इसी को देखते हुए हमने अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें हमने पूरी प्लानिंग की थी कि कैसे प्रदूषण के कहर को कम करना है, ताकि लोगों का जीना सरल हो सके और उन्हें इस मौसम में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके अलावा, हमने आम जन के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। हमने आम लोगों से अपील की है कि वो इस एडवाइजरी का पालन करने में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरतें। इसके साथ ही हमने मेडिकल विभाग को भी अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है, ताकि जमीनी स्तर पर हालात ना बिगड़े।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2024 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story