विज्ञान/प्रौद्योगिकी: इन्फोसिस का मुनाफा वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 11.7 प्रतिशत गिरा

मुंबई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। देश की दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस ने गुरुवार को कहा कि कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 11.7 प्रतिशत गिरकर 7,033 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि पिछले साल समान तिमाही में 7,969 करोड़ रुपये था।
हालांकि, कंपनी की आय सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 40,925 करोड़ रुपये हो गई है, जो कि एक साल पहले समान अवधि में 37,923 करोड़ रुपये थी।
जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 21 प्रतिशत रहा है, जो कि पिछले साल समान अवधि के आंकड़े 20.1 प्रतिशत से अधिक है। हालांकि, यह इससे पिछली तिमाही के मार्जिन 21.3 प्रतिशत से कम है।
इन्फोसिस ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 22 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतिम लाभांश देने की भी घोषणा की है। लाभांश भुगतान और वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई तय की गई है। लाभांश का भुगतान 30 जून को किया जाएगा।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "एजीएम और अंतिम लाभांश के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई तय की गई है। लाभांश का भुगतान 30 जून को किया जाएगा।"
इन्फोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी ने एक मजबूत संगठन बनाया है। इस प्रदर्शन का श्रेय क्लाइंट के भरोसे और कर्मचारियों के समर्पण को दिया।
उन्होंने कहा कि एआई, क्लाउड और डिजिटल सॉल्यूशंस के साथ-साथ लागत दक्षता और ऑटोमेशन में इन्फोसिस की मजबूती, इसे भविष्य की क्लाइंट जरूरतों के लिए अच्छी स्थिति में रखती है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 26 के रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को 0 से 3 प्रतिशत (कांस्टेंट करेंसी) के बीच रखा है।
जानकारों ने कहा, "चौथी तिमाही में मुनाफे में गिरावट से संकेत मिलता है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और अमेरिकी टैरिफ के प्रभाव के कारण आईटी क्षेत्र के लिए चुनौतियां बनी हुई हैं।"
इन्फोसिस का शेयर गुरुवार को 1.07 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,428 रुपये पर बंद हुआ। 2025 की शुरुआत से अब तक इन्फोसिस का शेयर 25 प्रतिशत की गिर चुका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 April 2025 7:40 PM IST