खेल: दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत
पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य सवागत किया गया। पीआर श्रीजेश, अभिषेक नैन, अमित रोहिदास और संजय उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो आज (मंगलवार) दिल्ली पहुंचे।

नई दिल्ली, 13 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य सवागत किया गया। पीआर श्रीजेश, अभिषेक नैन, अमित रोहिदास और संजय उन खिलाड़ियों में शामिल थे जो आज (मंगलवार) दिल्ली पहुंचे।

इन खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रशंसकों ने ढोल की धुनों के साथ भारतीय हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत किया। बता दें, इससे पहले शनिवार को भी भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कुछ सदस्य नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे, तब भी नजारा कुछ ऐसा ही था।

श्रीजेश, अमित रोहिदास, राजकुमार पाल, अभिषेक, सुखजीत सिंह और संजय का मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया है। खिलाड़ियों के स्वागत के लिए हरियाणा के गांव से भी भारी संख्या में लोग पहुंचे और सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।

इस मौके पर पीआर श्रीजेश ने कहा, "हॉकी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। इस प्यार को देखकर हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है। इस स्वागत से टीम अभिभूत है। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि भारतीय प्रशंसक हमारे स्वागत के लिए यहां आए। टीम ने ओलंपिक की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी और यह देखकर खुशी हुई कि हमारी मेहनत रंग लाई। हमारी जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है।"

एक अन्य भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी अभिषेक ने कहा, "हमें इस जीत से बहुत खुशी है। हमारा टारगेट पूरा नहीं हुआ लेकिन इस तरह के समर्थन से बहुत खुशी मिली है। आने वाले समय में हम गोल्ड के लिए और कड़ी मेहनत करेंगे।

पेरिस ओलंपिक में भारत ने 6 मेडल जीते, जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल हैं। पेरिस ओलंपिक की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ियों का स्वदेश वापसी का सिलसिला जारी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Aug 2024 8:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story