सुरक्षा: आर्म्ड फोर्सेज वेटरंस-डे पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए हमेशा किया काम
नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)। 14 जनवरी को सशस्त्र सेना का भूतपूर्व सैनिक दिवस (9वां आर्म्ड फोर्सेज वेटरंस-डे) मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन बहादुर महिलाओं और पुरुषों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सशस्त्र सेना के वेटरंंस डे (भूतपूर्व सैनिक दिवस) पर हम उन बहादुर महिलाओं और पुरुषों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमारे राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका बलिदान व साहस और कर्तव्य के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। हमारे भूतपूर्व सैनिक नायक हैं और देशभक्ति के स्थाई प्रतीक हैं। हमारी सरकार ने हमेशा भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए काम किया है और हम आने वाले समय में भी ऐसा करते रहेंगे।"
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रथम कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के भारतीय सेना में अतुलनीय योगदान को याद करने के लिए हर साल 14 जनवरी को भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। हर वर्ष भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान के लिए ये दिवस मनाया जाता है। प्रथम कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा 1953 में इसी दिन सेवानिवृत्त हुए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Jan 2025 3:55 PM IST