बॉलीवुड: इला अरुण को विद्या बालन में दिखती है मीना कुमारी की झलक

इला अरुण को विद्या बालन में दिखती है मीना कुमारी की झलक
फिल्म इंडस्ट्री की मंझी हुई कलाकार और गायिका इला अरुण ने मुंबई लिटफेस्ट में शिरकत की। 'सेलिब्रेटिंग वूमेन: द शशि बलिगा मेमोरियल सेशन- माई मेडली' के एक विशेष सीजन के दौरान उन्होंने पैनल मेंबर अंजुला बेदी से बातचीत की।

मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। फिल्म इंडस्ट्री की मंझी हुई कलाकार और गायिका इला अरुण ने मुंबई लिटफेस्ट में शिरकत की। 'सेलिब्रेटिंग वूमेन: द शशि बलिगा मेमोरियल सेशन- माई मेडली' के एक विशेष सीजन के दौरान उन्होंने पैनल मेंबर अंजुला बेदी से बातचीत की।

इस दौरान इला अरुण ने बताया कि विद्या बालन में उन्हें मीना कुमारी की झलक दिखती है। इला ने 'भूल भुलैया' अभिनेत्री विद्या बालन की जमकर तारीफ की। इला अरुण की आत्मकथा 'परदे के पीछे' में विद्या बालन पर एक सेक्शन भी शामिल है।

इला अरुण ने बातचीत के दौरान कई खुलासे किए और बताया, मैं भूल नहीं सकती कि जब मैंने 'परिणीता' में विद्या को देखा तो मैं कितनी प्रभावित हुई। वह मॉडल जैसी दिखने वाली दूसरी अभिनेत्रियों से अलग थीं। वह एक परिपक्व महिला हैं, जिनमें पुराने समय की अभिनेत्रियों जैसी खूबसूरती और शान है।

उन्होंने 1953 की फिल्म में 'परिणीता' में खूबसूरत मीना कुमारी की गरिमा को वापस लाया। वास्तव में वह हिंदी फिल्मों के सभी युगों की नायिकाओं का प्रतिनिधित्व करती दिखीं।

इला ने आगे कहा "विद्या का भावपूर्ण चेहरा सहजता से बहुत कुछ कह देता है। वह बंगाली भी लग रही थीं। उनकी आंखें, उनके हाव-भाव, उनकी बॉडी लैंग्वेज, वे शब्दों के बिना भावनाओं को व्यक्त करने के लिए पर्याप्त रहे हैं।"

इला अरुण ने विद्या बालन के साथ काम करने के अपने अनुभव को भी शेयर किया। इसका जिक्र भी उन्होंने अपनी किताब में किया है। अरुण ने कहा "मैं उन्हें अच्छी तरह से जानती थी और सेट पर मैंने देखा कि वह कितनी प्रतिभाशाली हैं और कैमरा उनके सामने आते ही कैसे खुद को बदल लेती हैं।"

'बेगम जान' में, वह कोठे की मालकिन बनने के लिए छोटी थीं। इसके बाद भी उन्होंने इसे बखूबी निभाया। शबाना ने 'मंडी' में इसी तरह की भूमिका की थी क्योंकि वह एक अनुभवी अभिनेत्री थीं। उन्होंने इस भूमिका के लिए अपना वजन भी बढ़ाया था, लेकिन विद्या के लिए, इतनी कम उम्र में इस तरह की भूमिका निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी थी।"

इला ने आगे कहा “मैंने उनसे कहा कि मुझे उनमें मीना कुमारी दिखती हैं और उन्हें ‘साहिब बीवी और गुलाम’ 1962 में करनी चाहिए, जो मूल रूप से रिलीज हुई थी। वह इस भूमिका के लिए एकदम सही होंगी। उनके पास अपने दर्द और अपनी इच्छा, एक निराश महिला के अकेलेपन को व्यक्त करने की भावनात्मक शक्ति थी। मैंने उनसे यह भी कहा कि वह मीना कुमारी की बायोपिक करने के लिए सही अभिनेत्री हैं।”

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2024 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story