सिनेमा: आईएफएफआई 2024 इन्फ्लेटेबल थिएटर में दिखाई जाएंगी सत्यजीत रे, राजामौली, पा. रंजीत, मणिरत्नम, इम्तियाज अली की फिल्में
मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)। गोवा में 20 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाले आगामी 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में दो इन्फ्लेटेबल थिएटर्स में क्लासिक और समकालीन भारतीय फिल्में दिखाई जाएंगी।
पहला थिएटर मुख्य स्थल (कला अकादमी) में स्थित है और दूसरा सैन्क्वेलिम (मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र) में है, साथ ही उत्तर और दक्षिण गोवा में एक मोबाइल ओपन स्क्रीन भी है।
फिल्म निर्माता इम्तियाज अली की रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी स्टारर ‘रॉकस्टार’, एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’, पा. रंजीत की ‘थंगालन’, मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ समेत अन्य फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
भारतीय पैनोरमा/राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सेक्शन में इनफ्लेटेबल थिएटर्स में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मलयालम नाटक 'आट्टम', सत्यजीत रे की क्लासिक 'पाथेर पांचाली' पर आधारित बंगाली नाटक 'अपराजितो', अविनाश अरुण की 'थ्री ऑफ अस', अभिनेता-फिल्म निर्माता ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' और अदिवी सेश की 'मेजर' आदि फिल्में भी दिखाई जाएंगी।
पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स के संस्थापक और सीईओ सुशील चौधरी ने बताया, "पिक्चर टाइम में हमने हमेशा बड़े पर्दे को सभी के लिए सुलभ और सस्ता बनाने में विश्वास किया है और उन फिल्म निर्माताओं को सम्मानित करने में मदद की है, जो चाहते हैं कि उनकी फिल्में बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित हों। इस साल आईएफएफआई में हमारे दो इन्फ्लेटेबल थिएटर न केवल एक बढ़िया सिनेमाई अनुभव देंगे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि गोवा में स्थानीय लोग विश्व स्तरीय सिनेमा से जुड़ सकें।"
उन्होंने आगे कहा “हमारा मिशन बड़े स्क्रीन के अनुभव को लोकतांत्रिक बनाना है और इस महोत्सव में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के साथ हमारी साझेदारी उस यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।"
उन्होंने कहा कि ‘आरआरआर’ और ‘थंगालान’ जैसी हिट फिल्मों के साथ सत्यजीत रे जैसे दिग्गजों के फिल्मों की स्क्रीनिंग भारत की समृद्ध सिनेमाई विरासत और इसकी जीवंतता का उत्सव है।”
इन्फ्लेटेबल थिएटर्स में दिखाई जाने वाली अन्य फिल्मों में सत्यजीत रे की ‘आगंतुक’, कुंदन शाह की ‘जाने भी दो यारों’, ‘गाइड’, केतन मेहता की ‘मिर्च मसाला’, राज कपूर की ‘बॉबी’ और अनूप सिंह की ‘किस्सा’ भी शामिल है। मोबाइल थिएटर कंपनी पिक्चर टाइम डिजिप्लेक्स द्वारा पेश की गई प्रत्येक स्क्रीन में 120 लोगों के बैठने की क्षमता है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एनएफडीसी इंडिया और ईएसजी द्वारा आयोजित आईएफएफआई का यह 55वां वर्ष है। एनएफडीसी इंडिया और ईएसजी ने पिक्चरटाइम को स्क्रीनिंग पार्टनर बनाया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2024 6:18 PM IST