सिनेमा: आईएफएफआई 2024 फिल्म फेस्टिवल में जियो स्टूडियोज संभालेगा मुख्य मंच
मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस) । इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के अपकमिंग इवेंट में मीडिया और कंटेंट ब्रांच जियो स्टूडियोज भी अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराएगा। प्रोडक्शन हाउस विभिन्न शैलियों की फिल्मों की एक आकर्षक लाइन अप पेश करने के लिए तैयार है।
फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली जियो स्टूडियोज की फिल्मों में मनोरंजक 'साली मोहब्बत' का नाम शामिल है, जो मशहूर फैशन स्टाइलिस्ट से निर्माता बने मनीष मल्होत्रा का प्रोडक्शन डेब्यू है।
'साली मोहब्बत' फिल्म में राधिका आप्टे और दिव्येंदु समेत अन्य सितारे अहम रोल में हैं। सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज' और आर. माधवन की व्यंग्यात्मक सोशल-ड्रामा 'हिसाब बराबर' भी इस लिस्ट में शामिल है। यह फिल्म एक आम आदमी द्वारा कॉरपोरेट बैंक के अरबों डॉलर के घोटाले को उजागर करने की लड़ाई के बाद वित्तीय धोखाधड़ी के मुद्दे से निपटने की कहानी को दिखाता है, जिसमें आर माधवन ने शानदार एक्टिंग की है।
जियो स्टूडियोज की 'आर्टिकल 370' को आईएफएफआई 2024 में प्रतिष्ठित भारतीय पैनोरमा सेक्शन के लिए चुना गया है, जो 384 प्रविष्टियों में से चुनी गई 25 फिल्मों की सूची में शामिल हो चुकी है। ये फिल्में जियो स्टूडियोज के शानदार काम को दिखाएंगी और दर्शकों को काफी पसंद भी आएगी।
जियो स्टूडियो के लिए यह (2024) साल उपलब्धियों भरा रहा है। 'आर्टिकल 370', 'लापता लेडीज' के साथ ऑस्कर में भारत की प्रविष्टि, 'स्त्री 2' की रिकॉर्ड तोड़ सफलता, 'शैतान' और हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर 'सिंघम अगेन' की सफलता जियो की उपलब्धियों में चार चांद लगाती है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज में मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे आईएफएफआई में आयोजित 'फिल्मों में महिलाएं - भारत अध्याय: एक नई दृष्टि' टाइटल से होने वाले एक पैनल में शामिल होंगी और चर्चा करेंगी। इस इवेंट में फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा, एंड्रिया विल्सन, तिलोत्तमा शोम और अपर्णा पुरोहित भी शिरकत करेंगी। इवेंट में फिल्म जगत में महिलाओं के काम को लेकर बड़े स्तर पर चर्चा होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Nov 2024 9:51 PM IST