स्वास्थ्य/चिकित्सा: प्रदूषण के बीच साफ हवा के लिए घर में लगाएं ये पौधे, ताजगी रहेगी भरपूर
नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। दिन-प्रतिदिन प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे आंखों में जलन और सांस की समस्या आम हो गई है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप कम से कम अपने घर में ताजगी और शुद्ध हवा बनाए रखें। इसके लिए कुछ पौधों को घर में लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि ये पौधे घर की हवा को शुद्ध करने में मदद कर सकते हैं।
स्नेक प्लांट : इस पौधे को घर में गमले में लगाया जा सकता है, यह हवा को शुद्ध करने में माहिर है। स्नेक प्लांट रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है, इससे घर में ताजगी बनी रहती है। इसके अलावा यह एलर्जी और सांस की समस्याओं से भी राहत देता है।
एलोवेरा : एलोवेरा भी हवा को शुद्ध करने में मदद करता है। यह कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है, इससे घर का वातावरण ताजगी से भरा रहता है। यह पौधा धूल और प्रदूषण को भी कम करने में मदद करता है।
लेडी पाम : यह पौधा हवा से विषाक्त गैसों को दूर करता है। यह छोटे-छोटे रासायनिक तत्वों को भी अवशोषित करता है, जैसे कि बेंजीन और टॉलुइन। इसके साथ ही, यह नमी बनाए रखने में भी मदद करता है और कमरे में ताजगी का एहसास दिलाता है।
पीस लिली : यह एक खूबसूरत फूलों वाला पौधा है, जो घर के अंदर हवा को शुद्ध करने में मदद करता है। यह मुख्य रूप से बेंजीन, फॉर्मल्डिहाइड और ट्राईक्लोरोएथिलीन जैसे हानिकारक रासायनिक तत्वों को अवशोषित करता है। इसके अलावा, यह वातावरण को ठंडा और शुद्ध बनाया रखता है।
स्पाइडर प्लांट : वायु शुद्ध करने वाले सबसे प्रभावी पौधों में इसकी गिनती होती है। यह कार्बन मोनोऑक्साइड, बेंजीन और फॉर्मल्डिहाइड जैसी गैसों को अवशोषित करता है। यह पौधा घर के अंदर वातावरण को शुद्ध करने के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य भी बढ़ाता है।
बांस का पौधा : यह पौधा न केवल घर के वातावरण को शुद्ध करता है, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक माना जाता है। यह वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके ऑक्सीजन का उत्सर्जन करता है, जिससे घर का माहौल ताजगी से भरपूर रहता है। बांस के पौधे को घर के अंदर किसी भी स्थान पर आसानी से रखा जा सकता है और यह कम देखभाल की आवश्यकता है।
ये पौधे न केवल वातावरण से प्रदूषण को कम करते हैं, बल्कि यह ऑक्सीजन का उत्सर्जन कर हमें ताजगी का एहसास भी कराते हैं। कुछ पौधे हवा में मौजूद रासायनिक तत्वों को अवशोषित करते हैं, जो सांस की समस्याओं और अन्य स्वास्थ्य जोखिमों को बढ़ा सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2024 6:00 PM IST