राजनीति: हिसार से कुलदीप बिश्नोई को टिकट मिलता तो भाजपा की जीत होती भव्य बिश्नोई

हिसार से कुलदीप बिश्नोई को टिकट मिलता तो भाजपा की जीत होती  भव्य बिश्नोई
हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर सोमवार को आदमपुर सीट से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने हिसार में भाजपा की हुई हार के पीछे की वजह का खुलासा किया और दावा किया कि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

करनाल, 12 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर सोमवार को आदमपुर सीट से भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने हिसार में भाजपा की हुई हार के पीछे की वजह का खुलासा किया और दावा किया कि प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा सीट पर हुई भाजपा की हार का कारण टिकट वितरण में गलती है। अगर चौधरी कुलदीप बिश्नोई को टिकट मिलता तो हरियाणा में सबसे बड़ी जीत होती। बता दें कि हिसार लोकसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन पार्टी ने रंजीत सिंह को टिकट देकर मैदान में उतारा था। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई और भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा और कुमारी शैलजा की यात्राओं पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके बीच गुटबाजी चल रही है। सरकार के खिलाफ बोलने से पहले इन लोगों को अपना झगड़ा देखना चाहिए। इन लोगों ने लोकसभा चुनाव से पहले भी यात्रा निकाली थी, उसका परिणाम सभी के सामने है। अपने पिता कुलदीप बिश्नोई के राज्यसभा जाने के सवाल पर भव्य ने कहा कि मेरे पिता जी बहुत बड़े नेता हैं। राज्यसभा के लिए वह हर प्रकार से सक्षम और तैयार हैं। लेकिन, राज्यसभा भेजने का फैसला तो पार्टी हाईकमान करेगा।

समय से पहले विधानसभा चुनाव होने की आशंका को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेरे ऊपर युवा मोर्चा का प्रभार है, मैं हर जिले और विधानसभा में जाने की कोशिश कर रहा हूं। आदमपुर में भी विकास कार्यों में तेजी लाने का प्रयास कर रहा हूं। भाजपा ने हरियाणा और देश में जन हितैषी योजनाओं को लागू करने का प्रयास किया है। जनता चाहती है कि तीसरी बार भी भाजपा सरकार बने।

बता दें कि भव्य बिश्नोई हरियाणा के आदमपुर लोकसभा सीट से विधायक हैं। इससे पहले उनके पिता कांग्रेस के टिकट पर यहां से विधायक थे। पिछले साल ही उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा के साथ आने का फैसला लिया था। कांग्रेस छोड़ने के बाद कुलदीप विश्नोई ने आदमपुर विधानसभा सीट की सदस्यता से इस्तीफा दिया और फिर अपने बेटे भव्य को भाजपा के टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ाया, जिसमें उन्हें जीत मिली और वह विधानसभा पहुंचे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Aug 2024 9:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story