संस्कृति: कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा देख मैं आनंदित आचार्य सत्येंद्र दास

कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा देख मैं आनंदित आचार्य सत्येंद्र दास
सावन के तीसरे सोमवार श्री राम की नगरी अयोध्या में शिव भक्त सिद्ध पीठ नागेश्वरनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं। सरयू में स्नान कर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। जिसकी प्रशंसा राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी की।

अयोध्या, 5 अगस्त (आईएएनएस)। सावन के तीसरे सोमवार श्री राम की नगरी अयोध्या में शिव भक्त सिद्ध पीठ नागेश्वरनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं। सरयू में स्नान कर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। जिसकी प्रशंसा राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी की।

सैकड़ों की तादाद में भक्तगण जुट रहे हैं। प्रशासन को आभास था कि सावन के तीसरे सोमवार को शिवभक्त जुटेंगे। सरयू घाट से लेकर नागेश्वरनाथ मंदिर तक छोटे-छोटे बैरिकेड्स लगाकर भीड़ को नियंत्रित करने की तैयारी की गई है। श्रद्धालुओं को मंदिर में गर्भगृह की क्षमता के अनुसार ही प्रवेश दिया जा रहा है, जिससे भीड़ न हो और सभी भक्त आराम से दर्शन कर सकें। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

शिव भक्तों और कांवड़ यात्रा लेकर आए श्रद्धालुओं के लिए नगर में विशेष मार्ग आरक्षित किए गए हैं। दर्शन और पूजन को सुविधाजनक बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। नागेश्वरनाथ, राम लला, और हनुमानगढ़ी पर कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिसमें भोजन, पानी, और ठहरने की सुविधा शामिल है। प्रशासन के इन प्रयासों से शिव भक्तों में उत्साह का माहौल है।

रामलला मंदिर ट्रस्ट के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र देव महाराज कहते हैं,” लोग हरिद्वार, प्रयागराज जैसे विभिन्न गंगा घाटों से गंगाजल लाकर भगवान शिव का अभिषेक करते हैं, उन भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई है। यह दृश्य बहुत ही आनंददायी था। कांवड़िए जब चलते हैं तो लगता है जैसे राम जी की सेना चली।

अयोध्या में नागेश्वर महादेव के दर्शन करने आए एक श्रद्धालु ने प्रशासनिक व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा, “हमने भगवान शिव के दर्शन और जलाभिषेक बहुत अच्छे तरीके से किया। यहां की व्यवस्थाएं अत्यंत प्रशंसनीय हैं। हमें बाबा नागेश्वर से कुछ मांगने की जरूरत नहीं है, वह खुद जानते हैं कि किसको क्या चाहिए।”

रामनगरी में शिव भक्तों के जयघोष और धार्मिक गीतों की गूंज सुनाई दे रही है। श्रद्धालु पूरे उत्साह और भक्ति के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन हैं। सावन के इस पावन महीने में अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को देखने के लिए भी देश-विदेश से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2024 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story