विज्ञान/प्रौद्योगिकी: भारत के कंज्यूमर ड्यूरेबल निर्माता वित्त वर्ष 2025 में 11-12 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि करेंगे हासिल रिपोर्ट
नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। भारत में कंज्यूमर ड्यूरेबल निर्माताओं के राजस्व में चालू वित्त वर्ष में 11-12 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है, जो पिछले वित्त वर्ष में 13 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के बाद बेहतर प्रदर्शन को जारी रखेगा। गुरुवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
क्रिसिल रेटिंग्स की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि कंज्यूमर ड्यूरेबल फाइनेंसिंग को तेजी से अपनाया जा रहा है, जो कि प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड को सपोर्ट करता है और नतीजतन बेहतर प्राप्तियां होती हैं।
इस वर्ष भीषण गर्मी में कूलिंग प्रोडक्ट की मजबूत मांग के बाद त्योहारी खर्च और आवास बिक्री में मजबूत वृद्धि रही। जिससे राजस्व वृद्धि के लिए कुल मात्रा को सपोर्ट मिलेगा।
बेहतर परिचालन लाभ और स्थिर कच्चे माल की कीमतों के कारण परिचालन मार्जिन पिछले वित्त वर्ष के 6.5 प्रतिशत से बढ़कर इस वित्त वर्ष में 6.8-7 प्रतिशत हो जाएगा, लेकिन तीव्र प्रतिस्पर्धा के कारण यह कोरोना काल से पहले के उच्च स्तर से नीचे रहेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है, "इस वित्त वर्ष में कुल पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) पिछले वित्त वर्ष के बराबर ही रहेगा, लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल वस्तुएं बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को अलग-अलग मूल्य प्रस्ताव देने वाली नई सुविधाएं पेश करने पर निवेश करेंगी।"
मजबूत नकदी और हेल्दी लिक्विड सरप्लस बाहरी ऋण पर निर्भरता को कम रखेगा, जिससे प्लेयर्स के क्रेडिट प्रोफाइल को सपोर्ट मिलेगा।
क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक शौनक चक्रवर्ती ने कहा, "ईएमआई, क्रेडिट कार्ड लोन और बाय-नाउ-पे-लेटर जैसी स्कीम प्रीमियम वस्तुओं की खरीदारी को हर किसी के लिए आसान बना रही है। इस कैटेगरी के तहत लोन पिछले चार वर्षों में लगभग दोगुना होने के बाद इस वित्त वर्ष में 18-20 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।"
उन्होंने आगे कहा कि प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड को बढ़ती आकांक्षाएं और बदलती जीवनशैली से सपोर्ट मिल रहा है, जिसके साथ कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में इस वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष में 11 से 12 प्रतिशत राजस्व वृद्धि होगी।
खरीदारी के तरीके में बदलाव और फ्रोजन फूड की बढ़ती उपलब्धता भी रेफ्रिजरेटर की मांग को बढ़ा रहे हैं।
कामकाजी आबादी के बढ़ते अनुपात के कारण वीकेंड में कपड़े धोने का बढ़ता चलन, उच्च क्षमता वाली वाशिंग मशीनों की बिक्री को बढ़ा रहा है।
टेलीविजन सेगमेंट में, 55 प्लस इंच और 40 और 43 इंच स्क्रीन की लागत के बीच का अंतर कम होने से बड़ी स्क्रीन वाले टेलीविजन की मांग बढ़ रही है, जिसके परिणामस्वरूप प्लेयर्स को अपने औसत उत्पाद प्राप्ति में सुधार करने में मदद मिल रही है।
वहीं, भीषण गर्मी के कारण एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की बिक्री में तेजी रही।
इसके अलावा, पिछले कुछ वर्षों में घरों की बिक्री में 22 प्रतिशत की तेज वृद्धि के साथ त्योहारी मांग भी इस वित्त वर्ष में कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट की मांग में वृद्धि करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Nov 2024 4:02 PM IST