हॉकी: जूनियर एशिया कप आमिर अली की अगुवाई में 20 सदस्यीय टीम का ऐलान
नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया ने सोमवार को पुरुष जूनियर एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ये टूर्नामेंट एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप 2025 के लिए क्वालीफाइंग इवेंट है, और इसका आगाज 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक ओमान के मस्कट में होगा।
भारत ने यह टूर्नामेंट रिकॉर्ड चार बार जीता है; जिसमें 2023, 2015, 2008 और 2004 शामिल हैं। पिछले साल उन्होंने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हराकर खिताब जीता था।
इस प्रतियोगिता में महाद्वीप की 10 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें दो पूल में बाटा गया है। पूल ए में भारत, चीनी ताइपे, जापान, कोरिया और थाईलैंड और पूल बी में बांग्लादेश, मलेशिया, चीन, ओमान और पाकिस्तान है।
भारत मेजबान होने के कारण एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है, लेकिन कोच पीआर श्रीजेश के नेतृत्व में टीम सुल्तान जोहोर कप में अपनी हालिया सफलता की लय को जारी रखने की कोशिश करेगी।
भारतीय टीम की कमान आमिर अली के हाथों में होगी, जबकि रोहित उप-कप्तान होंगे। गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह और बिक्रमजीत सिंह भारत के लिए पोस्ट की रखवाली करेंगे जबकि डिफेंडर आमिर अली, तालेम प्रियोबर्ता, शारदानंद तिवारी, योगेंबर रावत, अनमोल एक्का और रोहित को टीम में शामिल किया गया है।
मिडफील्डर अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोसन कुजूर, मुकेश टोप्पो, थोकचोम किंग्सन सिंह और फॉरवर्ड गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाह, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह और अरजीत सिंह हुंदल हैं। सुखविंदर और चंदन यादव को वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है।
कोच और पूर्व भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने कहा, "सुल्तान जोहोर कप कई खिलाड़ियों के लिए पहली बार था। फिर भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बहुत अच्छा जज्बा दिखाया। मैं उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं। टीम उस प्रदर्शन से आत्मविश्वास हासिल करेगी और जूनियर एशिया कप में सफल प्रदर्शन के लिए काम करेगी। खिलाड़ी बेंगलुरु के साई में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में काफी मेहनत कर रहे हैं। हमने डिफेंस में अधिक प्रभावी होने और गोल करने में कुशल होने के लिए अपने खेल में कुछ बदलाव किए हैं।"
गोलकीपर: प्रिंसदीप सिंह, बिक्रमजीत सिंह
डिफेंडर: आमीर अली (कप्तान), तलेम प्रियोबार्ता, शारदानंद तिवारी, योगेम्बर रावत, अनमोल इक्का, रोहित (उपकप्तान)
मिडफील्डर: अंकित पाल, मनमीत सिंह, रोसन कुजूर, मुकेश टोप्पो, थोकचोम किंग्सन सिंह
फॉरवर्ड: गुरजोत सिंह, सौरभ आनंद कुशवाहा, दिलराज सिंह, अर्शदीप सिंह, अरजीत सिंह हुंदल
एपी एथलीट: सुखविंदर, चंदन यादव
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2024 3:32 PM IST