धर्म: हरियाणा "मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना" के तहत भिवानी से रवाना हुई बस, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने दिखाई हरी झंडी
भिवानी, 25 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के भिवानी से गुरुवार को "मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना" के तहत एक बस रवाना हुई। राज्य की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक कल्याणकारी राज्य है जिसकी जिम्मेदारी है कि वह अपने निवासियों को वे सुविधाएं उपलब्ध कराएं जो उन्हें मिलनी चाहिए।
त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की व्यवस्था के तहत जनता की मांग पर सभी बुजुर्गों को अयोध्या की तीर्थ यात्रा पर ले जाया जा रहा है। भिवानी से रवाना होने वाली बस में करीब 46 लोगों को अयोध्या की तीर्थ यात्रा पर ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक मांग रहेगी, यह व्यवस्था जारी रहेगी।
जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंघल ने बताया कि यह योजना उन बुजुर्गों के लिए है जो संसाधनों और धन की कमी के कारण तीर्थ यात्रा पर जाने में असमर्थ हैं। योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक पंजीकरण करवाकर सेवा का लाभ उठा सकते हैं। सरकार लोगों के रहने, खाने और नाश्ते का प्रबंध करती है और यात्रा का पूरा खर्च उठाती है।
रोडवेज प्रबंधक दीपक कुंडू ने बताया कि यात्रा के लिए वॉल्वो बस का प्रबंध किया गया है। चंडीगढ़ डिपो से 51 सीटर वातानुकूलित बस मंगवाई गई है। बस में दो ड्राइवर, दो कंडक्टर और एक हेल्पर रहेगा।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना तहत राज्य सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवा रही है। इस योजना में उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये तक या उससे कम है।
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के माध्यम से प्रदेश के लाखों आर्थिक रूप से कमजोर श्रद्धालु देश के विभिन्न प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के मुफ्त दर्शन करेंगे। इस योजना के माध्यम से श्रद्धालुओं की आस्था का भी सम्मान किया जा रहा है।
योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। अब तक कई लाभार्थी इसका लाभ उठा चुके हैं। श्रद्धालुओं को सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से एक-एक किट बैग भी उपलब्ध करवाया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2024 7:11 PM IST