राष्ट्रीय: कर चोरी मामला, हमीरपुर स्थित फैक्ट्री में डीजीजीआई टीम ने की छापेमारी
हमीरपुर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर स्थित रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में जीएसटी की माल एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की टीम ने कर चोरी मामले में छापा मारा।
छापेमारी करने के लिए 10 गाड़ियों से टीम आई थी। देर रात 11 बजे ही टीम ने फैक्ट्रियों में जांच तेज कर दी। रात में सभी कर्मचारी फैक्ट्री में काम करते रहे। तभी डीजीजीआई की टीम ने जांच शुरू कर दी। यह जांच काफी देर तक जारी रही। इसके बाद सुबह के कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो डीजीजीआई की टीम की तरफ से उन्हें रोक दिया गया।
यह दोनों फैक्ट्री योगेश अग्रवाल की है। टीम ने देर रात छापेमारी की थी, जो सुबह तक जारी है। इस संबंध में फैक्ट्री के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। लेकिन, छापेमारी के दौरान भी कर्मचारियों ने काम नहीं रोका। फैक्ट्री में काम जारी रहा।
वहीं, सुबह काम करने वाले कर्मचारी जब फैक्ट्री पहुंचे, तो उन्हें गेट पर ही यह कहकर रोक दिया गया कि अंदर छापेमारी जारी है। इससे फैक्ट्री के बाहर बड़ी संख्या में कर्मचारी एकत्रित हो गए। कर्मचारियों ने जब अंदर न जाने दिए जाने की वजह पूछी, तो उन्हें रेड की बात बताई गई।
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में ही गुटका पान मसाला कारोबारी के यहां भी सीजीएसटी इंटेलिजेंस टीम ने छापेमारी की थी। यह छापेमारी करीब 30 घंटे तक चली थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2024 12:55 PM IST