समाज: युवाओं को हुनरमंद बनाएगा ग्रेनो प्राधिकरण, प्रथम चरण में 1000 रोजगार का लक्ष्य
ग्रेटर नोएडा, 24 अगस्त (आईएएनएस)। युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलाने की एक पहल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने की है। पहले चरण में 1000 युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है।
दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने स्थानीय युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार दिलाने के लिए एक और पहल की है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के सहयोग से युवाओं को प्रशिक्षण दिलाने का निर्णय लिया है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर एसीईओ प्रेरणा सिंह ने पहली बैठक की जिसमें राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (यूपीएसडीएम) के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
एसीईओ ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए विस्तृत खाका तैयार करने के निर्देश दिए हैं। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के लायक बनाना बेहद महत्वपूर्ण कार्य है। युवाओं को रोजगार मिलने से उनका परिवार के साथ ही देश व समाज का भी विकास होगा। इससे अपराध को रोकने में मदद मिलेगी।
प्राधिकरण के ओएसडी संतोष कुमार व संबंधित प्रतिनिधियों की मौजूदगी में संपन्न बैठक में एसीईओ ने कहा कि इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही बैठक करने की बात कही।
उन्होंने उद्यमियों से बात कर उनकी जरूरत के हिसाब से ही युवाओं को प्रशिक्षित करने करने पर जोर दिया। इस बैठक में सहायक श्रमायुक्त सुभाष चंद्र यादव, जिला उद्योग केंद्र से स्वीटी उपाध्याय, यूपीएसडीएम से पूनम सिंह, प्रास इंटरप्राइजेज से मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Aug 2024 4:37 PM IST