राजनीति: राजनीति में अगला कदम, जनता के हित में कार्य करना है गोपाल शेट्टी
मुंबई, 7 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व सांसद गोपाल रेड्डी ने बुधवार को उनके राजनीतिक भविष्य के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह पहले भी जनता के लिए काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी ने दो बार के लोकसभा सांसद का टिकट काटकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उत्तर मुंबई सीट से टिकट दिया था।
शेट्टी ने आज मीडिया से कहा, "मुझे बीते कुछ समय में जनता से भरपूर प्यार और समर्थन मिला है। मैं जनता के लिए काम करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।"
पूर्व सांसद ने कहा कि दूसरी पार्टी क्या कर रही है, इस बारे में वह नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा, "हम अपनी पार्टी के माध्यम से क्या कर सकते हैं, हमारा ध्यान उस पर होता है। हमारा सपना है कि मुंबई शहर तरक्की करे और महाराष्ट्र भी देश के साथ तरक्की करे। भाजपा की खासियत यह है कि एक चुनाव खत्म होते ही वह अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर देती है। इसका मतलब है कि वे अगले दिन से ही जनता के लिए काम करना शुरू कर देते हैं और जनता उनके काम के लिए उन्हें वोट से पुरस्कृत करती है। उत्तर मुंबई इसका जीता-जागता उदाहरण है। हमारे सारे सांसद, विधायक, पार्षद रोज काम करते हैं। हमारे कार्य से प्रभावित होकर जनता हमें वोट करती है।"
उन्होंने कहा कि राजनीति में उनका अगला कदम जनता का काम करने का है और जो वह आज कर रहे है। साल 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले दो बार विधायक और तीन बार कॉर्पोरेटर रह चुके शेट्टी ने कहा कि सात बार चुनाव लड़कर चुनाव जीतकर आए प्रतिनिधि को लेकर जनता के मन में सवाल होता है कि आठवीं बार कोई दूसरा आए। लेकिन, "मेरे मामले में जनता ऐसा नहीं सोचती है"।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2024 5:16 PM IST