दुर्घटना: अमरोहा के बाद अलवर में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे

अमरोहा के बाद अलवर में मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे
शनिवार देर रात राजस्थान के अलवर में मालगाड़ी बेपटरी हो गई। अलवर से रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे अलवर-मथुरा रेल लाइन पर यातायात बाधित हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अफसर मौके पर पहुंचे और तुरंत ट्रैक को खाली कराया गया।

अलवर, 21 जुलाई ( आईएएनएस)। शनिवार देर रात राजस्थान के अलवर में मालगाड़ी बेपटरी हो गई। अलवर से रेवाड़ी जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे अलवर-मथुरा रेल लाइन पर यातायात बाधित हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के आला अफसर मौके पर पहुंचे और तुरंत ट्रैक को खाली कराया गया।

घटना देर रात ढाई बजे की है। रेलवे के मुताबिक मालगाड़ी अलवर जा रही थी। मालगाड़ी जैसे ही सैनिक कार्यालय के सामने बाबू शोभाराम कॉलेज पुलिया के पास पहुंची तभी तेज आवाज के साथ तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।

घटना के बाद एडीआरएम जयपुर मनीष गोयल ने आईएएनएस से बात की। उन्होंने बताया कि रात को 2:30 बजे एक मालगाड़ी अलवर की तरफ आ रही थी, जिसे आगे रेवाड़ी जाना था। उसी समय तिजारा पुलिया के पास मालगाड़ी के तीन डब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गए। जिसकी सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और पूरे घटनास्थल का जायजा लिया।

उन्होंने आगे बताया, मालगाड़ी डिरेल होने की वजह से थोड़ी देर के लिए अलवर-मथुरा ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ, लेकिन जल्दी ही रेलवे लाइन को क्लियर करवा कर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया। इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई।

बता दें, शनिवार की ही शाम को अमरोहा के पास भी एक मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जिसकी वजह से अब तक दिल्ली-मुरादाबाद ट्रैक की अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से रुका पड़ा है। आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी की मदद से मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का कार्य जारी है। लेकिन अब तक ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया जा सका है। जिसकी वजह से अमरोहा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रद्द और 28 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करना पड़ा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 July 2024 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story