राष्ट्रीय: हिंदुओं पर हमले को लेकर बांग्लादेश सरकार बनी हुई है मूकदर्शक एसपी वेद

हिंदुओं पर हमले को लेकर बांग्लादेश सरकार बनी हुई है मूकदर्शक  एसपी वेद
जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपी वेद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वो इस हमले को रोकने की दिशा में कदम उठाएं।

श्रीनगर, 28 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसपी वेद ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वो इस हमले को रोकने की दिशा में कदम उठाएं।

उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं, उनके घरों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, उनकी संपत्ति को लूटा जा रहा है। लेकिन, बांग्लादेश सरकार ने इन घटनाओं पर कार्रवाई करने की बजाय केवल मूकदर्शक की भूमिका निभाई है, और पुलिस और सेना इन मामलों में कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है। खासकर, चिन्मय कृष्ण दास को फर्जी मामलों में गिरफ्तार किया गया है, और इस स्थिति को रोकने के लिए भारत को हस्तक्षेप करना होगा।”

उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में हो रहे इन अत्याचारों को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अंतरराष्ट्रीय प्रयास करना चाहिए और भारत को इस मुद्दे पर दुनिया में एक सशक्त आवाज उठानी चाहिए।”

साथ ही, उन्होंने भारतवासियों से भी अपील की है कि वे प्रधानमंत्री से आग्रह करें कि इस उत्पीड़न को समाप्त करने के लिए शीघ्र कदम उठाया जाए।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं। भारत ने इस हमलों पर ऐतराज जताया है और बांग्लादेश सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग की है। इस बीच, भारत में कई गणमान्य लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बांग्लादेश में हो रहे हमलों पर रोक लगाने की दिशा में कदम उठाने की मांग की है।

इस बीच, बीते दिनों इस्कॉन मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा ने बांग्लादेश प्रशासन द्वारा इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी की गिरफ्तारी को कायरतापूर्ण और अलोकतांत्रिक घटना बताया है।

उन्होंने कहा, "विश्व हिंदू परिषद बांग्लादेश प्रशासन की इस कायरतापूर्ण और अलोकतांत्रिक घटना का पुरजोर विरोध करती है। इस्कॉन ने या अन्य हिंदू समाज के संगठनों ने अभी तक अपने उत्पीड़न के विरोध में जितने प्रदर्शन किए हैं, वो लोकतांत्रिक तरीके से किए हैं। किसी भी प्रकार की हिंसा का उन्होंने प्रतिहिंसा के रूप में कोई उत्तर नहीं दिया है। इस प्रकार के पूर्ण शांतिप्रिय और लोकतांत्रिक रूप से अपनी बात रखने वाले समाज के किसी नेतृत्व को इस प्रकार से गिरफ्तार करना, उनकी आवाज को दबाने की कोशिश करना अलोकतांत्रिक और अमानवीय घटना है। यह हिंदू समाज के मानवाधिकारों का हनन भी है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Nov 2024 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story