सुरक्षा: आतंकवादियों को खत्म करने का वक्त, भारत नहीं करेगा बर्दाश्त पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह

जम्मू, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह आतंकवादियों और उनके समर्थक पाकिस्तान की कायराना हरकत है, जिसे भारत अब बर्दाश्त नहीं करेगा।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि अब आतंकवादियों, उनके ग्राउंड वर्कर्स और आकाओं को पूरी तरह खत्म करने का समय आ गया है। भारत अब और बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देकर भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था और कानून के शासन का गलत फायदा उठाता है। लेकिन अब भारत इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत आतंकियों को कहीं भी जाकर मार सकता है।
निर्मल सिंह ने कहा, “हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक में यह कर दिखाया था। अब हमारी धरती पर यह कार्रवाई शुरू हुई है और जल्द ही बड़े कदम देखने को मिलेंगे।”
उन्होंने बताया कि सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बल राजौरी, पुंछ, उधमपुर और कश्मीर में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चला रहे हैं। आतंकियों को उनके ठिकानों तक पहुंचाकर खत्म किया जाएगा।
उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक का हवाला दिया, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि यह कदम पाकिस्तान को कमजोर करेगा, क्योंकि इससे उसकी खेती, बिजली और पानी की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होगी।
उन्होंने पाकिस्तान की धमकियों को खारिज करते हुए कहा कि वह हमेशा ऐसी बातें करता है, लेकिन भारत अब पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने 1971 के युद्ध और शिमला समझौते का जिक्र किया, जब पाकिस्तान ने घुटने टेके थे।
उन्होंने कहा कि शिमला समझौता भारत के लिए बाधा था, लेकिन अब पाकिस्तान ने खुद इसे तोड़ा है, जिससे भारत को खुली छूट मिली है।
पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने सभी राजनीतिक दलों की एकजुटता की सराहना की और कहा कि 140 करोड़ भारतीय और पूरी दुनिया भारत के साथ है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया और कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान सहित सभी क्षेत्रों के लोग भारत के साथ हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 April 2025 2:54 PM IST