अपराध: सड़क किनारे मिला भाई-बहन का शव, परिवार में पसरा मातम
सहारनपुर, 1 नवंबर (आईएएनएस)। जनपद सहारनपुर में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में भाई-बहन का शव मिलने से कोहराम मच गया है। कहा जा रहा है दोनों भाई बहन के शरीर की हड्डियां टूटी हुई हैं। आंशका जताई जा रही है कि दोनों की तांत्रिक क्रिया को लेकर हत्या हुई है।
वहीं स्थानीय पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत हुई होगी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने टायरों के साक्ष्य लिए हैं। वहीं, भाई-बहन के शव को पुलिस ने कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों की पहचान देव (11) और माही (9) के तौर पर हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाई बहन दीपावली के पर्व पर गांव के बाहर स्थित एक मंदिर में दीया जलाने के लिए गए थे। जब काफी समय बीतने के बाद भी बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी।
वहीं, दोनों बच्चों का शव करीब रात 12 बजे सड़क किनारे मिला। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं, बच्चों की मौत की खबर जैसे ही गांव में फैली घटना स्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया।
ग्रामीणों ने शक जताया है कि दोनों बच्चों की हत्या तांत्रिक विधि से की गई है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।
पुलिस के अनुसार, देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों बच्चे सड़क दुर्घटना के शिकार हुए होंगे। चूंकि, बच्चों के शरीर की हड्डी टूटी हुई है। ऐसे में बच्चों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असली वजह सामने आ पाएगी।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2024 7:12 AM GMT