दुर्घटना: ब्रिटेन के परमाणु पनडुब्बी शिपयार्ड में 'भीषण आग', दो लोग अस्पताल में भर्ती
लंदन, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर-पश्चिमी ब्रिटेन में बीएई सिस्टम्स परमाणु पनडुब्बी शिपयार्ड में बुधवार को "भीषण आग" लग गई। इसके बाद दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने बताया कि "कोई परमाणु खतरा नहीं है"। दो लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में एक ऊंची सफेद इमारत से बड़ी लपटें और घना धुआं निकलता दिखाई दे रहा है, जो कथित तौर पर शिपयार्ड में स्थित है।
आपातकालीन सेवाओं को स्थानीय समय के अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात लगभग 12:44 बजे तटीय शहर बैरो-इन-फर्नेस में स्थित परमाणु पनडुब्बी शिपयार्ड में आग की जानकारी दी गई।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासियों को सलाह दी गई है कि वे फिलहाल घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद करके घर के अंदर ही रहें।
बीबीसी के अनुसार, बन रहे जहाजों में चार वैनगार्ड क्लास (श्रेणी) की पनडुब्बियां शामिल हैं, जो ब्रिटेन के ट्राइडेंट परमाणु कार्यक्रम का हिस्सा हैं।
ड्रेडनॉट श्रेणी की चार नई परमाणु पनडुब्बियां तथा रॉयल नेवी की सात नई परमाणु ऊर्जा चालित पनडुब्बियों में से आखिरी पनडुब्बी का निर्माण भी यहीं किया जा रहा है, , जो एस्ट्यूट श्रेणी की पनडुब्बी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Oct 2024 5:57 PM IST