राष्ट्रीय: 'जो कहा, वही हुआ', हरदीप पुरी ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर कसा तंज
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर करते हुए गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। इस वीडियो में पीएम मोदी के अलग-अलग भाषण के अंश हैं, जिसमें वो गांधी परिवार और कांग्रेस को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''जो कहा, वही हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की राजनीतिक समझ को लेकर जो भी कहा, वह सब सच हुआ है। जब बात कांग्रेस पार्टी की ओछी राजनीति की आती है, पीएम मोदी की भविष्यवाणियां हमेशा सटीक बैठती हैं।''
हरदीप पुरी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पीएम मोदी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व ने लगातार पूरे देश में वीर सावरकर का अपमान किया था, उन्हें गालियां दी, महाराष्ट्र में वोट पाने के लिए इन लोगों ने अस्थायी तौर पर वीर सावरकर को गाली देना बंद किया। लेकिन, महाराष्ट्र में चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी, फूले, शिवाजी की सोच संविधान की किताब में मिलेगी। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या इसमें वीर सावरकर की आवाज है।
इसके अलावा वीडियो में पीएम मोदी ने संसद में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोग चुनाव लड़ने का भी हौसला खो चुके हैं। बहुत से लोग अब लोकसभा के बजाए राज्यसभा से आना चाहते हैं। पीएम मोदी का इशारा सोनिया गांधी की तरफ था। बता दें कि इसके बाद सोनिया गांधी पहली बार राज्यसभा की सदस्य बनीं।
इस वीडियो में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी ऐसे लोगों के माध्यम से शगूफा छोड़ती है और मुझे नहीं लगता है कि वो अकेले अपनी मर्जी से ऐसा करते होंगे। जब खूब हो हल्ला होता है तो उन्हें पार्टी से निकाल देते हैं। पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा का जिक्र करते हुए कहा कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से उन्हें हटा दिया था और चुनाव बाद फिर से उन्हें वापस वहीं पद दे देंगे। कांग्रेस ने बाद में ऐसा ही किया।
पीएम मोदी ने 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान एक रैली में कहा था कि जैसे ही केरल की वायनाड में वोटिंग हो जाएगी। उसके बाद कांग्रेस वाले राहुल गांधी के लिए एक सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे और वो वहां से उन्हें भी चुनाव लड़वाएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड के साथ रायबरेली से चुनाव लड़े थे जो सोनिया गांधी की सीट थी। उन्होंने अमेठी से चुनाव नहीं लड़ा। जिस सीट पर वह स्मृति ईरानी से शिकस्त झेल चुके थे।
इसके साथ पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले एक रैली में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कांग्रेस पार्टी ऐसे गारंटियां देती है, जिसे अगर अमल करें तो राज्य और देश दिवालिया हो जाएगा। हिमाचल सरकार की आर्थिक स्थिति को लेकर आजकल ऐसी ही रिपोर्ट सामने भी आ रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Nov 2024 5:41 PM IST