राजनीति: कन्नड़ स्टार शिव राजकुमार के फैंस ने कुमार बंगारप्पा के घर पर बोला धावा, आपत्तिजनक कमेंट से थे नाराज
बेंगलुरु, 8 जून (आईएएनएस)। कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. शिव राजकुमार के फैंस ने भाजपा नेता कुमार बंगारप्पा के बेंगलुरु वाले घर पर धावा बोला। आरोप है कि बंगारप्पा ने फेसबुक पर आपत्तिजनक कमेंट किया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
बता दें कि सुपरस्टार डॉ. शिव राजकुमार, बंगारप्पा के जीजा हैं।इस मामले के चलते पारिवारिक विवाद काफी आगे बढ़ गया है।
पूर्व भाजपा विधायक ने शिवमोगा लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत के बाद एक्टर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी।
इससे गुस्साए शिव राजकुमार के फैंस कुमार बंगारप्पा के खिलाफ नारे लगाते हुए जबरन उनके घर में घुस गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस (केएसआरपी) की एक टुकड़ी को तैनात किया गया।
लोकसभा चुनाव में शिव राजकुमार की पत्नी गीता शिव राजकुमार कांग्रेस के टिकट से शिवमोगा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ मैदान में उतरी थीं।
राघवेंद्र ने शिवमोगा सीट पर 2.43 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के परिवार के करीबी कुमार बंगारप्पा ने राघवेंद्र के लिए प्रचार किया था।
अपनी बहन गीता की हार के बाद कुमार बंगारप्पा ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपने दिवंगत पिता पूर्व सीएम एस. बंगारप्पा के नाम का 'दुरुपयोग' करने के लिए उनकी आलोचना की।
पोस्ट में उन्होंने अपने जीजा डॉ. शिव राजकुमार का भी मजाक उड़ाया और कहा कि उन्हें बेरोजगारी से डरने की जरूरत नहीं है। वे शिवमोगा जिले के कई गांवों में धार्मिक मेलों में परफॉर्म करने के लिए आवेदन करना शुरू कर सकते हैं।
इन टिप्पणियों से शिव राजकुमार के फैंस नाराज हैं। कुमार बंगारप्पा के भाई मधु बंगारप्पा कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Jun 2024 5:46 PM IST