राजनीति: अवैध खनन मामले में कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार सहित अन्य पर गिरी गाज, 122 करोड़ की संपत्ति अटैच
नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। ईडी ने सोमवार को सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, इनोले के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह सहित अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कथित अवैध खनन मामले में 122 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इसके अलावा, ईडी ने 100 एकड़ से अधिक कृषि भूमि और अन्य अचल संपत्तियां भी जब्त की।
ईडी ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा, “ये सभी संपत्तियां ऐसे व्यक्तियों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं, जो दिलबाग सिंह और सुरेंद्र पंवार द्वारा नियंत्रित हैं। ये लोग अवैध खनन में लिप्त हैं।”
इस संबंध में बीते दिनों ईडी ने सोनीपत विधानसभा सीट से 55 वर्षीय कांग्रेस विधायक दिलबाग सिंह और पंवार के खिलाफ छापेमारी की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था। ईडी ने अपने बयान में बताया कि जब्त अचल संपत्ति में 100 एकड़ से अधिक कृषि भूमि, कुछ वाणिज्य भूखंड और अन्य भवन शामिल हैं।
ये संपत्तियां गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, यमुनानगर, चंडीगढ़ और पंजाब के कई जिलों में हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2024 10:35 PM IST