राजनीति: बिहार झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के आवास पर ईडी की छापेमारी

बिहार  झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के आवास पर ईडी की छापेमारी
बिहार के मधुबनी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झंझारपुर स्थित गंगापुर आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। साथ ही ईडी ने उनके पटना और पुणे स्थित आवास पर भी छापेमारी की है।

मधुबनी, 16 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के मधुबनी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झंझारपुर स्थित गंगापुर आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। साथ ही ईडी ने उनके पटना और पुणे स्थित आवास पर भी छापेमारी की है।

आपको बता दें कि मंगलवार सुबह ईडी की टीम लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित झंझारपुर के पूर्व विधायक और लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव के आवास पर पहुंची। उनके साथ केंद्रीय पुलिस बल भी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने गुलाब यादव के पटना और पुणे स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की है।

गंगापुर आवास में पूर्व विधायक, उनकी पत्नी विधान पार्षद अंबिका गुलाब यादव और उनकी बेटी जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब आवास पर नहीं हैं। घर का केयरटेकर संदीप कुमार है जो घर के अंदर बताया जा रहा है।

ईडी टीम के कुल 12 से 13 लोग सुरक्षा बलों के साथ तैनात बताए जा रहे हैं। सुबह छह बजे से ही घर के अंदर जांच चल रही है। सुबह जैसे ही टीम पहुंची, सुरक्षा बलों ने पूर्व विधायक के घर तक पहुंचने वाले रास्ते को बंद कर दिया, जिसे बाद में खोल दिया गया।

बताया गया है कि ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की जा रही है।

गुलाब यादव साल 2015 से 2020 तक झंझारपुर से विधायक रहे हैं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के बेटे और वर्तमान में बिहार सरकार में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा को चुनाव में हराया था। उसके बाद साल 2019 में विधायक रहते हुए, उन्होंने आरजेडी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2024 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story