आपदा: आगरा में भारी बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर; कई गांवों में पानी घुसा, फसलें डूबीं

आगरा में भारी बारिश के चलते चंबल नदी उफान पर; कई गांवों में पानी घुसा, फसलें डूबीं
आगरा में बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण बारिश की वजह से आगरा के पिनाहट कस्बे में चंबल नदी उफान पर है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

आगरा, 13 सितंबर (आईएएनएस)। आगरा में बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण बारिश की वजह से आगरा के पिनाहट कस्बे में चंबल नदी उफान पर है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

बताया जा रहा है कि कोटा बैराज से छोड़े गए 3 लाख क्यूसेक पानी के कारण नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। चंबल नदी का पानी पास के ही तटवर्ती तीन दर्जन गांवों के संपर्क मार्गों में भर गया है, जिससे इन गांवों की स्थिति गंभीर हो गई है। प्रशासन ने तटवर्ती गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और नदी के किनारे रहने वाले ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। राजस्व टीमों को नदी के किनारे के गांवों में तैनात किया गया है और ग्रामीणों को चंबल नदी के किनारे न जाने की हिदायत दी है।

आगरा जिले के बाह तहसील की उप जिलाधिकारी सृष्टि सिंह ने पिनाहट घाट पर पहुंचकर चंबल नदी का जायजा लिया और अधिकारियों को तटवर्ती गांवों में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। इलाके में बाढ़ चौकियों की भी स्थापना की गई है, ताकि स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। बाढ़ के कारण चंबल नदी के किनारे की बाजरा, तिलहन, उड़द और मूंग की फसलों को भी जलमग्न कर दिया है। इसके साथ ही पिनाहट घाट पर स्टीमर संचालन भी बंद कर दिया गया है। प्रशासन और राहत कार्यकर्ता क्षेत्र की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार जुटे हैं।

इलाके में चंबल नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। जलस्तर प्रति घंटा 30 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ता जा रहा है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में चंबल नदी का जलस्तर 125 मीटर पर पहुंच चुका है। खतरे का निशान 130 मीटर है।

एक स्थानीय निवासी ने चंबल नदी में बढ़ रहे जलस्तर की जानकारी देते हुए आईएएनएस को बताया कि क्षेत्र में इस बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी भरना शुरू हो गया है। घर से निकलना बड़ा मुश्किल हो रहा है। फसलें डूब गई हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Sept 2024 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story