राजनीति: 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल पर कमेंट करना अभी ठीक नहीं दिग्विजय सिंह
नई दिल्ली, 17 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल, अभिषेक बनर्जी के बयान और सीएम योगी द्वारा विधानसभा में दिए बयान को लेकर अपनी बात रखी।
उन्होंने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल को लेकर कहा, “सरकार आज इसे संसद में पेश करने जा रही है, तो ऐसी स्थिति में मैं नहीं समझता हूं कि इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना उचित रहेगा। इसे पढ़े बिना मैं इस पर किसी भी प्रकार का कमेंट नहीं कर सकता हूं।”
इस बीच, जब उनसे पूछा गया कि क्या इंडिया गठबंधन अखंड है, तो इस पर उन्होंने कहा कि हमारा इंडिया गठबंधन पूरी तरह से अखंड है। सब कुछ सामान्य है। अभी हाल ही में जब हम राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए, तो उस पर सभी ने हस्ताक्षर किए थे। इसमें टीएमसी भी शामिल थी, तो अब ऐसी स्थिति में यह साफ हो जाता है कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक चल रहा है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
बता दें अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि उनके पास ईवीएम को लेकर कोई सबूत है, तो वे चुनाव आयोग जाएं, और अपनी शिकायत दर्ज कराएं।
अभिषेक बनर्जी के इसी बयान पर जब दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया कि क्या इंडिया गठबंधन में सब कुछ सामान्य चल रहा है, तो इस पर उन्होंने कहा कि हां, सब कुछ ठीक चल रहा है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
सोमवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बयान दिया था कि यह देश राम के आदर्शों पर चलेगा, न की बाबर के। इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि राम और बाबर अब कहां से आ गए। दोनों के बीच एक लंबे अंतराल का फर्क है। राम कब आए और बाबर कब आए। ऐसे में दोनों की आपस में तुलना करना उचित नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Dec 2024 5:33 PM IST