आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: एनएचआरसी ने संदेशखाली मुद्दे को लेकर सिफारिशों पर बंगाल सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी
कोलकाता, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में अवैध भूमि कब्जा, जबरन वसूली और महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटनाओं की शिकायतों पर अधिकार निकाय द्वारा की गईं 12 सिफारिशों पर शनिवार को पश्चिम बंगाल सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी।
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा कि आयोग की स्पॉट जांच रिपोर्ट ने संदेशखाली में मानवाधिकार संबंधी कई चिंताओं को उजागर किया है। इस रिपोर्ट की एक प्रति आईएएनएस के पास उपलब्ध है।
बयान में कहा गया है, "एनएचआरसी ने अपनी स्पॉट जांच रिपोर्ट पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी को भेज दी है, ताकि उसमें की गई हर सिफारिश पर आठ सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट पेश की जा सके। आयोग ने स्पॉट जांच रिपोर्ट को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का भी निर्देश दिया है।"
एनएचआरसी की 12 सिफारिशों में यौन अपराधों के पीड़ितों की गवाही, सुरक्षा, परामर्श और पुनर्वास सुनिश्चित करना, वैध मालिकों को भूमि की वापसी, कृषि के लिए उपयुक्त बनाने के लिए उस भूमि का पुनरुद्धार, क्षेत्र से लापता महिलाओं/लड़कियों के मामलों की जांच और राष्ट्रव्यापी आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली का संचालन शामिल है। ।
एनएचआरसी ने अपने बयान में यह भी कहा कि कथित आरोपी व्यक्तियों के अत्याचारों के कारण बने माहौल ने पीड़ितों को चुप करा दिया।
बयान में कहा गया है, "ग्रामीणों/पीड़ितों को हमले, धमकियों, यौन शोषण, भूमि पर कब्जा और जबरन अवैतनिक श्रम का सामना करना पड़ा और ऐसे हालात में उन्हें संदेशखाली क्षेत्र/राज्य के बाहर आजीविका की तलाश करने के लिए मजबूर होना पड़ा।"
आयोग की यह भी राय है कि यह "आतंक का माहौल" न केवल दुर्व्यवहार के चक्र को कायम रखता है, बल्कि पीड़ितों को चुप्पी की बेड़ियों से मुक्त करने के लिए एक सुरक्षित और सहायक वातावरण बनाने की तत्काल जरूरत को भी रेखांकित करता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 April 2024 8:10 PM IST