बॉलीवुड: ‘कहां शुरू कहां खतम’ से एक्टिंग में डेब्यू करेंगी सिंगर ध्वनि भानुशाली, इस दिन आएगा ट्रेलर

‘कहां शुरू कहां खतम’ से एक्टिंग में डेब्यू करेंगी सिंगर ध्वनि भानुशाली, इस दिन आएगा ट्रेलर
अपने गानों से लोगों का दिल जीतने वाली सिंगर ध्वनि भानुशाली जल्द ही पर्दे के सामने नजर आएंगी। वह सौरभ दास गुप्ता के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म “कहां शुरू कहां खतम” से अपने एक्टिंग करियर का आगाज करेंगी। इस फिल्म की कहानी लक्ष्मण उटेकर ने लिखी है।

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। अपने गानों से लोगों का दिल जीतने वाली सिंगर ध्वनि भानुशाली जल्द ही पर्दे के सामने नजर आएंगी। वह सौरभ दास गुप्ता के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म “कहां शुरू कहां खतम” से अपने एक्टिंग करियर का आगाज करेंगी। इस फिल्म की कहानी लक्ष्मण उटेकर ने लिखी है।

ध्वनि भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं। इसके अलावा इस फिल्म में अभिनेता आशिम गुलाटी भी हैं, जिन्हें आखिरी बार “जी करदा” और “मर्डर मुबारक” में देखा गया था।

ध्वनि भानुशाली ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- “जेट, सेट, गो। यह प्रेम कहानी निश्चित रूप से आपका दिल चुरा लेगी। ट्रेलर 23 अगस्त को आएगा।”

इस फिल्म में सुप्रिया पिलगांवकर, राकेश बेदी, सोनाली सचदेव, राजेश शर्मा, अखिलेंद्र मिश्रा, चितरंजन त्रिपाठी, विक्रम कोचर, हिमांशु कोहली और विकास वर्मा जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे।

सौरभ दासगुप्ता द्वारा निर्देशित ध्वनि भानुशाली और आशिम गुलाटी की फिल्म 'कहां शुरू कहां खतम' 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और कठपुतली क्रिएशंस के बैनर तले बनाया गया है।

बता दें कि ध्वनि भानुशाली को साल 2019 में आए गाने "वास्ते" से लोकप्रियता मिली थी। इस गाने को यूट्यूब पर 1.5 अरब से अधिक व्यूज मिले हैं।

उन्होंने 2017 में वरुण धवन और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म "बद्रीनाथ की दुल्हनिया" के "हमसफर" गाने को अपनी आवाज देकर अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था। उन्होंने गुरु रंधावा के साथ संगीत वीडियो "इशारे तेरे" और "सत्यमेव जयते" के "दिलबर" को आवाज दी।

उनका सबसे हालिया गाना "थैंक यू गॉड" था, जो चार महीने पहले रिलीज हुआ था और वर्तमान में यूट्यूब पर 1.6 करोड़ से अधिक बार देखा गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Aug 2024 12:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story