राजनीति: दिल्ली नगर निगम कर रहा प्राथमिक स्कूलों का कायाकल्प शैली ओबेरॉय
नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय का कहना है कि नगर निगम और दिल्ली सरकार दोनों मिलकर अपने-अपने अधीन आने वाले स्कूलों का कायाकल्प करने में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि नगर निगम के अंतर्गत 1,500 प्राथमिक स्कूल आते हैं। इन स्कूलों में बच्चे की नींव मजबूत होती है और उसकी पहली शुरुआत होती है।
नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय के मुताबिक पिछले साल दो स्कूलों का उद्घाटन हुआ था और इस साल आने वाले 10 दिनों के अंदर ही एक और स्कूल का उद्घाटन करने की तैयारी कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि एक स्कूल जो विष्णु गार्डन में है, उसका उद्घाटन पिछले साल हुआ था। दूसरा स्कूल बवाना में बना है, जिसका उद्घाटन हो चुका है और अब तीसरा स्कूल जो अशोक विहार में बन रहा है, उसका उद्घाटन होना है। इस नए स्कूल में 14 क्लासरूम, दो नर्सरी रूम, एक कंप्यूटर रूम, एक ऑफिस, एक लाइब्रेरी, एक साइंस रूम, एक मेडिकल रूम, एक स्टाफ रूम, एक स्पोर्ट्स रूम और एक हॉल होगा, ताकि बच्चे किसी भी सुविधा से वंचित ना रहें।
शैली ओबेरॉय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल का यह मानना है कि बच्चों की अगर नींव मजबूत हो जाती है तो आगे चलकर वह बड़े-बड़े संस्थानों में जाकर पढ़ाई करते हैं।
एमसीडी में नेता सदन मुकेश गोयल ने भी बताया कि नगर निगम के अंदर आने वाले प्राथमिक विद्यालयों में जो विद्यालय बिल्कुल जर्जर अवस्था में पहुंच गए हैं, उनको फिर से बनाकर तैयार किया जा रहा है। इन्हीं विद्यालयों से ना जाने कितने आईएएस, आईपीएस और बड़े-बड़े संस्थानों में काम करने वाले उच्च पदों पर बैठे अफसर पढ़ाई करके निकले हैं। इन स्कूलों की दशा और दिशा दोनों बदल जाएगी तो यह दिल्ली की जनता के लिए बेहद ही अच्छा काम होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2024 5:24 PM IST