अपराध: रेणुकास्वामी हत्याकांड में आरोपी अभिनेता दर्शन को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने पर भड़की बीजेपी
बेंगलुरु, 26 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक के रेणुकास्वामी हत्याकांड के आरोपी अभिनेता दर्शन थुगुदीपा की ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिससे न्यायिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। जेल में उसे वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रही है। जेल से जो तस्वीर सामने आई है उसमें आरोपी कॉफी का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहा है, और दूसरे हाथ में सिगरेट है।
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जी, क्या कर्नाटक सरकार और पुलिस का यही न्याय है? कर्नाटक सरकार और पुलिस का कच्चा चिट्ठा सामने आ चुका है। आरोपी दर्शन की तस्वीर सामने आई है, जिससे लग रहा है कि वो जेल में कम और रिजॉर्ट में ज्यादा है। एक हाथ में सिगरेट तो दूसरे हाथ में कॉफी। आरोपी दर्शन जेल में अपने दोस्तों के साथ गप्पे मार रहा है, लेकिन जेल प्रशासन मूकदर्शक बनकर सब देख रहा है। यह जेल के अंदर की तस्वीरें हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि कैसे कुछ लोगों को जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता है।”
बीजेपी नेता ने आगे कहा, “यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें आरोपियों को प्रदेश सरकार के संरक्षण में इस तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। साफ है कि पूरे सिस्टम में ही गड़बड़ चल रही है। कर्नाटक कांग्रेस का यही सिस्टम है। जो लोग प्रभावशाली हैं, उन्हें जेल में स्पेशल ट्रीटमेंट मुहैया कराया जाता है, लेकिन जो पीड़ित हैं, उसे न्याय नहीं मिलता। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कर्नाटक की मौजूदा सरकार में किस तरह से भ्रष्टाचार हो रहा है।”
बता दें कि रेणुकास्वामी हत्याकांड मामले में कन्नड़ अभिनेता सहित 17 लोग न्यायिक हिरासत में हैं।
इधर, इस तस्वीर के सामने आने के बाद रेणुका के पिता ने जेल प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के साथ ही आरोपी को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रेणुका के पिता ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा, 'ऐसी बातों से यह पता चल रहा है कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। तस्वीर देखकर मुझे आश्चर्य हो रहा है। वह (दर्शन) हाथ में सिगरेट लिए हुए हैं और कॉफी पी रहे हैं। हमें संदेह हो रहा है कि वह जेल में हैं भी या नहीं। जेल को जेल ही रहना चाहिए, कुछ और नहीं बनना चाहिए।”
रेणुकास्वामी के पिता ने सीएम सिद्धारमैया से गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाए, जिससे मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिले। मैं अपने बेटे को खोने का दर्द जानता हूं। हम बहुत दुखी हैं, लेकिन हमें सरकार और पुलिस पर पूरा भरोसा है कि इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ जरूर कार्रवाई होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Aug 2024 11:30 AM IST