राजनीति: 29 जुलाई से जंतर-मंतर पर तीन मांगों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

29 जुलाई से जंतर-मंतर पर तीन मांगों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
कांग्रेस महिला की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा है कि पूरे भारत में महिला कांग्रेस का संगठन मजबूती के साथ खड़ा हो चुका है। अब हम इसे एक आंदोलन का रूप देने जा रहे हैं।

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस महिला की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा है कि पूरे भारत में महिला कांग्रेस का संगठन मजबूती के साथ खड़ा हो चुका है। अब हम इसे एक आंदोलन का रूप देने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, 29 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए देशभर से महिलाएं पहुंच रही हैं।

अलका लांबा ने कहा कि बेरोजगारी की वजह से महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं। पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में पेश हुए बजट में महंगाई से राहत दिलाने के लिए कुछ भी नहीं है।

दूसरी तरफ कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया “एक्स” एकाउंट से कुछ फोटो शेयर की। अलका लांबा ने 29 जुलाई को होने वाले आंदोलन से पहले ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में आंदोलन की रूपरेखा सामने रखी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि आधी आबादी के हक और हिस्सेदारी के लिए महिला कांग्रेस 29 जुलाई से एक देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करने जा रही है। दिल्ली के जंतर मंतर से शुरू होकर ये आंदोलन देश के कोने-कोने तक पहुंचेगा।

अलका लांबा ने आंदोलन के पीछे रखी तीन मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी पहली मांग यह है कि राजनीतिक न्याय के तहत 33 फीसदी महिला आरक्षण विधेयक को लागू किया जाए। हमारी दूसरी मांग यह है कि इस आरक्षण में हमारी एससी-एसटी और अति-पिछड़ी ओबीसी बहनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और कानून लागू किया जाए। हमारी तीसरी मांग है कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहां भी इस पर चर्चा कर इसे लागू किया जाए। जब तक ये मांगें पूरी नहीं होती, महिला कांग्रेस की हर एक कार्यकर्ता सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष जारी रखेगी।

यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र की करंट लगने से मौत के मामले में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया। लांबा ने कहा, “मैं एक मां हूं और उस बच्चे के माता-पिता पर इस वक्त क्या बीत रही होगी मैं समझ सकती हूं।

उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार और प्रशासन को जवाब देना चाहिए। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। मानसून का सीजन है, जगह-जगह बरसात की वजह से जलभराव की समस्या पैदा होगी, ऐसे में दोबारा इस तरह की घटना न हो, दिल्ली सरकार और प्रशासन को सबक लेना चाहिए।

--आईएएनएस

डीकेएम/एसकेपी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 July 2024 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story