लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस ने भारत में नहीं, पाकिस्तान में चुनाव लड़ने के लिए घोषणापत्र तैयार किया है हिमंत बिस्वा सरमा
गुवाहाटी, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने घोषणापत्र इस तरह से तैयार किया है, जैसे कि वे भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में चुनाव लड़ रहे हों।
सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में चुनाव लड़ने के लिए घोषणापत्र तैयार किया है।"
उन्होंने कहा कि कांग्रेस फूट डालो और राज करो की नीति चाहती है। पार्टी का घोषणा पत्र तुष्टीकरण की राजनीति से भरा है।
सीएम ने कहा, "चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, देश में कोई नहीं चाहता कि तीन तलाक वापस हो, बाल विवाह हो या लोग कई शादी करें। कांग्रेस का घोषणापत्र इन्हीं मुद्दों पर है।"
कांग्रेस की सोच के विपरीत भाजपा देश में विकास की राजनीति कर रही है।
सीएम ने जोरहाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम राज्य में कम से कम 30 लाख महिलाओं को लखपति दीदी नहीं बना देते।''
सीएम सरमा ने शुक्रवार को सवाल किया था कि क्या लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र किसी विदेशी एजेंसी द्वारा डिजाइन किया गया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 April 2024 10:02 PM IST