राजनीति: मप्र के पीएम मित्र पार्क में मिलेगी रियायत मोहन यादव

मप्र के पीएम मित्र पार्क में मिलेगी रियायत  मोहन यादव
मध्य प्रदेश में अगले वर्ष में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों को लुभाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास जारी हैं। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को कोयंबटूर प्रवास पर थे और उन्होंने वहां निवेशकों से कहा कि पीएम मित्र पार्क में विशेष रियायत दी जाएगी।

भोपाल/कोयंबटूर, 25 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में अगले वर्ष में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में निवेशकों को लुभाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास जारी हैं। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को कोयंबटूर प्रवास पर थे और उन्होंने वहां निवेशकों से कहा कि पीएम मित्र पार्क में विशेष रियायत दी जाएगी।

राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दक्षिण भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र कोयंबटूर में आयोजित इन्वेस्ट एमपी-इंटरएक्टिव सत्र का दीप प्रज्वलित कर तथा तुलसी के पौधे में जल अर्पित कर शुभारंभ किया।

इस मौके पर उन्होंने राज्य में कपड़ा और परिधान के क्षेत्र में हो रहे काम का जिक्र किया और कहा कि मध्य प्रदेश के पीएम मित्र पार्क में बिजली एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ दरों में विशेष छूट भी दी जायेगी। मध्य प्रदेश में निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए कोयंबटूर तमिलनाडु में मध्य प्रदेश का एक उद्योग कार्यालय खोला जाएगा। यह कार्यालय मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बीच व्यापार व्यवसाय बढ़ाने के लिए सेतु का काम करेगा।

उल्लेखनीय है कि कोयंबटूर टेक्सटाइल एवं गारमेंट, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे औद्योगिक सेक्टर के लिए जाना जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर, सागर, रीवा और भोपाल में शीघ्र ही रीजनल बिजनेस कॉन्क्लेव और समिट आयोजित की जा रही है। इससे एमएसएमई सेक्टर में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। निवेशकों से विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के संबंध में चर्चा होगी, जो औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में सहयोगी होगी।

ज्ञात हो कि राज्य में अगले साल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है। इस समिट में देश के अलग-अलग हिस्सों के औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में राज्य के मुख्यमंत्री विभिन्न स्थानों का प्रवास कर निवेशकों और औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों से लगातार संवाद कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 July 2024 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story