राजनीति: रोटी, बेटी, माटी की सुरक्षा के लिए झारखंड में भाजपा सरकार जरूरी हिमंता

रोटी, बेटी, माटी की सुरक्षा के लिए झारखंड में भाजपा सरकार जरूरी  हिमंता
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को बोकारो में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा के लिए है। इसे लेकर पूरे समाज को एकजुट होना पड़ेगा। हमारा समाज हर बंट जाता है, लेकिन इस बार हम बंटेंगे नहीं। यह बात समझ लेनी चाहिए कि जब तक हम एक हैं, तभी तक हम सेफ हैं।

बोकारो/जामताड़ा, 16 नवंबर (आईएएनएस)। असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने शनिवार को बोकारो में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा के लिए है। इसे लेकर पूरे समाज को एकजुट होना पड़ेगा। हमारा समाज हर बंट जाता है, लेकिन इस बार हम बंटेंगे नहीं। यह बात समझ लेनी चाहिए कि जब तक हम एक हैं, तभी तक हम सेफ हैं।

सरमा ने कहा कि इस सरकार के संरक्षण में राज्य के संथाल परगना में बांग्लादेशियों की घुसपैठ हो रही है। आदिवासियों की आबादी लगातार कम हो रही है। घुसपैठिए यहां की बहन-बेटियों को बरगला कर उनसे शादी रचा रहे हैं और उनकी जमीनें हड़प रहे हैं। झारखंड की पहचान और अस्मिता खतरे में है।

सरमा ने कहा कि इस प्रदेश में बंटी और बबली की सरकार चल रही है, जिसने युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता जैसे वादों पर ठगा है। इस चुनाव में जनता इन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय ले चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि हम एक रहेंगे तो इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे लोग कभी भी यहां से चुनाव नहीं जीतेंगे। आज यहां रामनवमी जुलूस नहीं निकालने दिया जाता, दुर्गा मां के मंदिर में मूर्ति विसर्जन के लिए अनुमति नहीं मिलती है। लेकिन मोहर्रम का जुलूस कभी बंद नहीं हुआ है। हम एक रहेंगे तो किसी में हिम्मत नहीं होगी कि रामनवमी का जुलूस रोक दे।

सरमा ने कहा कि जो लोग इरफान अंसारी जैसे उम्मीदवारों को वोट देंगे तो कल अगर कोई आपकी बेटी को उठा ले जाता है, तो ये आपकी मदद नहीं करेंगे। इरफान अंसारी जैसे लोगों को वोट देने से पहले सोच लें कि हमारे घऱ में भी बेटी है। उन्होंने कहा कि किसी को डरना नहीं है। अगर आप एक रहेंगे तो इरफान अंसारी और आलमगीर आलम हमारा बाल भी बांका नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि ये चुनाव हमारी अस्मिता की लड़ाई का है।

सरमा ने कहा कि, पाकुड़, साहिबगंज और जामताड़ा जैसे इलाके में स्कूल शुक्रवार के दिन बंद किए जाते हैं, क्योंकि उस दिन नमाज पढ़ी जाती हैं, तब तो मंगलवार को स्कूल बंद होना चाहिए, हम भी हनुमान जी की पूजा करेंगे।

बिस्वा सरमा ने कहा कि, आलमगीर आलम और इरफान अंसारी झारखंड को अपने हिसाब से चलाने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने पढ़ा था कि झारखंड विधानसभा में नमाज कक्ष बनाया गया। हमारे लोगों ने प्रोटेस्ट किया, तब यह व्यवस्था बंद हुई थी। असम के सीएम ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में भाजपा-एनडीए के पक्ष में जनता ने जमकर मतदान किया है। दूसरे चरण में भी हमें वही उत्साह दिखाना होगा।

--आईएएनएस

एसएनसी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2024 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story