राष्ट्रीय: ....जब एलजी ने की सीएम आतिशी की तारीफ

....जब एलजी ने की सीएम आतिशी की तारीफ
किसी न किसी मसले को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार की स्थिति तो हमेशा बनी रहती है। लेकिन, शुक्रवार को इसके विपरीत एक ऐसा भी दृश्य देखने को मिला, जब उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना में कई गुना बेहतर हैं।

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। किसी न किसी मसले को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार की स्थिति तो हमेशा बनी रहती है। लेकिन, शुक्रवार को इसके विपरीत एक ऐसा भी दृश्य देखने को मिला, जब उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि वह पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना में कई गुना बेहतर हैं।

उपराज्यपाल ने इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री से हजार गुना बेहतर हैं।”

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आतिशी भी मौजूद थीं।

उपराज्यपाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, जीवन में चार मार्गदर्शक उभरकर सामने आते हैं। पहला, आप खुद होते हैं। आपकी खुद के प्रति भी कुछ जिम्मेदारियां होती हैं, जिनका आपको निर्वहन करना होता है। इसके बाद आपके माता-पिता। आपके माता-पिता के प्रति भी आपकी जिम्मेदारियां होती हैं। इसके बाद आपका समाज। इसके बाद आपकी चौथी जिम्मेदारी यह होती है कि आप खुद को एक महिला के रूप में साबित करें, जिसने सभी भेदभाव की दीवार को ध्वस्त कर हर क्षेत्र में अपनी जीत का परचम लहराया है। लेकिन, आप इन सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन तभी कर पाएंगी, जब आप खुद समृद्ध होंगी और आपकी समृद्धि में शिक्षा का अमूल्य योगदान रहता है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Nov 2024 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story