अपराध: झारखंड के पाकुड़ में दो समुदायों के बीच टकराव, पुलिस बल पर हमला
पाकुड़, 18 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड के पाकुड़ जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलामी गांव में गुरुवार को दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई है। कई घरों पर हमला भी हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर भी कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। एक पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
बताया जा रहा है कि गांव की एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने की वजह से विवाद शुरू हुआ। मारपीट के बाद कुछ लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था। लेकिन, गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने एक खास समुदाय के लोगों के घरों पर हमला कर दिया और कई लोगों के साथ मारपीट की।
इसके बाद इलामी चौक पर भी कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई। बाद में जिले के एसपी एवं अन्य सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंचे। पाकुड़ जिले के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनबाल ने कहा है कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने घटना को लेकर राज्य की विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 July 2024 3:24 PM IST