अंतरराष्ट्रीय: चीन के नेतृत्व में संशोधित यात्री कार बाह्य सुरक्षा का अंतर्राष्ट्रीय मापदंड जारी

चीन के नेतृत्व में संशोधित यात्री कार बाह्य सुरक्षा का अंतर्राष्ट्रीय मापदंड जारी
नए संशोधित सड़क वाहन-यात्री कार बाह्य सुरक्षा का अंतर्राष्ट्रीय मापदंड (आईएसओ 2958:2024) हाल में जारी हुआ। इसका संशोधन चीन के नेतृत्व में किया गया।

बीजिंग, 20 अगस्त (आईएएनएस)। नए संशोधित सड़क वाहन-यात्री कार बाह्य सुरक्षा का अंतर्राष्ट्रीय मापदंड (आईएसओ 2958:2024) हाल में जारी हुआ। इसका संशोधन चीन के नेतृत्व में किया गया।

यह ऑटोमोबाइल निष्क्रिय सुरक्षा क्षेत्र में चीन के नेतृत्व में पहला आईएसओ अंतर्राष्ट्रीय मानक है। सुरक्षा ऑटोमोबाइल के विकास में एक मुख्य विषय है और अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन के शोध का अहम विषय भी है।

दिसंबर 2021 में ऑटोमोटिव सुरक्षा प्रौद्योगिकी और औद्योगिक विकास की श्रेष्ठता को लेकर चीन ने आईएसओ के अधीनस्थ सड़क वाहन तकनीकी आयोग (आईएसओ/टीसी 22) में यात्री कार बाहरी सुरक्षा के अंतर्राष्ट्रीय मापदंड (आईएसओ 2958:1973) में संशोधन करने का मसौदा प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

18 फरवरी 2022 को इस परियोजना की आधिकारिक स्थापना की गई। चीन ने इस परियोजना की जिम्मेदारी निभाई। जर्मनी, फ्रांस और मलेशिया आदि देशों ने इसमें भाग लिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Aug 2024 1:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story