राजनीति: छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग भगवान भरोसे, ईडी का दुरुपयोग कर रहा केंद्र दीपक बैज
रायपुर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की दुर्दशा पर गहरी चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाया।
दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य विभाग भगवान भरोसे चल रहा है। मलेरिया, डायरिया जैसी बीमारियों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की मशीनें बंद पड़ी हैं, डॉक्टरों की कमी है, और अंदरूनी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पा रही हैं। सरकार पूरी तरीके से कमीशनखोरी में लगी हुई है, नकली दवाओं की सप्लाई हो रही है। प्रदेश में सरकार बने हुए सात से आठ महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मंत्रियों के रिक्त दो पद नहीं भरे गए हैं। भाजपा के अंदरखाने में स्थिति ठीक नहीं चल रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरीके से बदल कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग खुद वेंटिलेटर पर है। प्रदेश की डबल इंजन सरकार का इंजन बंद हो गया है और उनकी टायर पंचर हो गई है। डबल इंजन की सरकार को जिस तरह से जनता के लिए काम करना चाहिए वो नहीं कर रही है। जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने और कमीशन खाने के काम में डबल इंजन की सरकार व्यस्त है।
राहुल गांधी के ईडी की छापेमारी की आशंका के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए बैज ने कहा कि केंद्र सरकार बैसाखी के सहारे खड़ी है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों के भरोसे खड़ी है, विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकार विपक्ष के नेताओं को केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से डरा रही है। राहुल गांधी को डराने के लिए भाजपा उनके खिलाफ छापेमारी करा सकती है।
उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं। वह देश की जनता की आवाज को लगातार उठा रहे हैं। मैं राहुल गांधी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने वायनाड पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, हमारे नेता वहां के लोगों के साथ खड़े हैं। कांग्रेस वायनाड की जनता के साथ खड़ी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Aug 2024 2:33 PM IST