राजनीति: सीबीआई रेड को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान, हमने वादा किया था पीएससी घोटाले का करेंगे खुलासा
रायपुर, 7 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ में सीबीआई की रेड को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि मोदी की गारंटी के अंतर्गत हमने बहुत स्पष्ट रूप से छत्तीसगढ़ के नौजवानों और छत्तीसगढ़ के लोगों से वादा किया था कि पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच कराएंगे। जांच कराकर पीएससी का जो घोटाला है, वह लोगों के बीच लाएंगे और नौजवानों को न्याय दिलाएंगे।
उन्होंने कहा, “इस दिशा में अब तेज गति से सीबीआई की कार्रवाई हो रही है। सीबीआई को जो उन्हें इनपुट मिल रहा है, जो एविडेंस मिल रहे हैं, इसके हिसाब से लगातार कार्रवाई हो रही है और जो भी संलिप्त होगा इस घोटाले में उन पर निश्चित रूप से सीबीआई की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी।”
सीबीआई की जांच को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “पहले नीट में कितनी कार्रवाई हुई। हालांकि उसे भी ढंकने की कोशिश हो रही है। उसमें बिहार में गिरफ्तारी हुई। झारखंड और गुजरात में भी गिरफ्तारी हुई है। पेपर सेट करने वाला व्यक्ति गुजरात का है, वह फरार है। उसकी गिरफ्तारी करने का कोई चांस नहीं है, क्योंकि वह गुजराती है। अब उसकी गिरफ्तार होगी नहीं।”
उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की यह घटना 2021 की है। आज यह जांच कर रहे हैं। सिर्फ दिखाने के लिए कि हम कार्रवाई कर रहे हैं। विधानसभा में मैंने पूछा था कि क्या कार्रवाई किए हैं, मेरा प्रश्न भी इस पर लगा था। यह लोग सिर्फ आरोप लगा रहे हैं। अब सरकार इनकी बन गई है, तो कुछ ना कुछ करते हुए दिखना चाहिए।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2024 8:11 PM IST