क्रिकेट: सैमसन, जायसवाल, पराग और संदीप का राजस्थान रॉयल्स में रिटेन होना तय
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और संदीप शर्मा को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) रिटेन करने जा रही है। जबकि ईएसपीएन क्रिकइंफो को मिली जानकारी के मुताबिक़ इंग्लैंड के सीमित ओवर कप्तान जॉस बटलर और भारतीय लेगस्पिनर युज़वेंद्र चहल रिटेंशन सूची में शामिल नहीं होंगे लेकिन इन दोनों के लिए आरआर मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच का इस्तेमाल कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक़ आरआर के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को रिटेन करने को लेकर भी फ्रेंचाइज मन बना रही है। जुरेल को 2022 नीलामी के दौरान आरआर ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। तब से ही जुरेल आरआर के नियमित XI में भी रहते हैं और फिर इसी साल की शुरुआत में जुरेल ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू भी किया। आरआर के लिए जुरेल ज़्यादातर लोअर-मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हैं, उन्होंने आईपीएल की 22 पारियों में 151.52 के स्ट्राइक रेट से 347 रन बनाए हैं।
हालांकि अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि किस खिलाड़ी को कितनी रक़म के साथ रिटेन किया जाएगा, लेकिन आरआर को चार खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए अपने 120 करोड़ रुपये के पर्स से कम से कम 47 करोड़ रुपये ख़र्च करने होंगे। आईपीएल के अनकैप्ड वाले पुराने नियम के वापस लाने के बाद संदीप भी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किए जा सकते हैं, क्योंकि संदीप ने पिछले पांच सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। अगर जुरेल को भी रिटेंशन सूची में शामिल किया जाता है तो आरआर के पर्स से 65 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे जिसका मतलब होगा कि मेगा ऑक्शन में उनके पास 55 करोड़ रुपये ही होंगे।
सैमसन, पराग और संदीप ने आरआर को आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। सैमसन और पराग जहां आरआर के लिए पिछले सीज़न सर्वाधिक रन बनाने वाली फ़ेहरिस्त में थे तो संदीप ने 8.18 की इकॉनमी से 13 विकेट झटके थे। हालांकि जायसवाल के लिए पिछला सीज़न कुछ ख़ास नहीं रहा था, जहां उन्होंने 152 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे। जबकि उससे पहले आईपीएल 2023 में जायसवाल ने 163.6 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे।
आईपीएल 2022 में बटलर और चहल ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता रहे थे, जब आख़िरी बार आरआर ने आईपीएल फ़ाइनल में जगह बनाई थी। बटलर जो आरआर के भरोसेमंद बल्लेबाज़ के तौर पर जाने जाते हैं, उनका पिछला सीज़न निराशाजनक रहा था जहां उन्होंने 141 के स्ट्राइक रेट से 359 रन ही बनाए थे। फ़िलहाल वह चोट की वजह से इंग्लैंड के लिए भी नहीं खेल रहे हैं, उन्होंने आख़िरी बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला 2024 टी20 विश्व कप में खेला था जब सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड को भारत से हार मिली थी।
आरआर ने 2022 की नीलामी में चहल को 6.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। पिछले सीज़न चहल ने 9.41 की इकॉनमी से 18 विकेट झटके थे और जब भी आरआर पहले बल्लेबाज़ी करती थी वह इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खेला करते थे।
--आईएनएस
आरआर/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2024 8:55 AM GMT