खेल: मनु-सरबजोत की ऐतिहासिक जीत, देश भर से मिली बधाइयां
नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। ब्रॉन्ज मेडल की लड़ाई में चाहे मनु भाकर के लिए व्यक्तिगत हो या टीम स्पर्धा दोनों मुकाबले आसान नहीं रहे। लेकिन उनका धैर्य, फोकस और आत्मविश्वास अटूट था जिसका लाभ उन्हें मिला जबकि सरबजोत ने भी हिम्मत बनाए रखी और व्यक्तिगत मैच गंवाने के बाद कमबैक करते हुए टीम गेम में ओलंपिक में अपना पहला मेडल जीता।
मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु और सरबजोत ने कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराया।
इस मौके पर पूरा देश दोनों स्टार शूटर्स को बधाई दे रहा है। पेरिस ओलंपिक में तीसरा दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन चौथे दिन की शुरुआत में ही भारत की झोली में मेडल आया है।
मनु भाकर और सरबजोत की इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति, पीएम, खेल मंत्री और अब खेल जगत से जुड़े लोग भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
भारत के हाई जंप एथलीट तेजस्विन शंकर ने 'एक्स' पर लिखा, "मुझे शूटिंग समझ में नहीं आती। मनु और सरबजोत के चेहरे पर दिख रही शांति खतरनाक है। मैं अपने पदक का जश्न मनाते हुए पूरे आयोजन स्थल पर दौड़ता और रोता था! हम सभी के लिए सच्चे रोल मॉडल।"
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पोस्ट किया, "शानदार प्रदर्शन मनु भाकर और सरबजोत सिंह! भारत का दूसरा पदक!"
बीसीसीआई महासचिव जय शाह ने पोस्ट में लिखा, "भारत के लिए दूसरा पदक! मनु भाकर और सरबजोत आप दोनों आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम कांस्य पदक मैच में शानदार थे! पूरे आयोजन के दौरान आपका धैर्य अविश्वसनीय था। इस पल को संजोएं। यह हमारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है!"
ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा, "इतिहास रचने वाली मनु भाकर! आपने हमें एक बार फिर चकित कर दिया है। पूरे देश को आप पर गर्व है। ऐसे ही चमकते रहो!"
हरभजन सिंह ने पोस्ट में लिखा, "बहुत बढ़िया मनु भाकर और सरबजोत। आप पर गर्व है।"
पूर्व भारतीय महिला हॉकी कप्तान रामपाल ने कहा, "पिछले दो ओलंपिक में कोई पदक नहीं जीतने के बाद, भारतीय निशानेबाजों ने शानदार वापसी की है। मनु भाकर अब लगातार दो ओलंपिक मैच में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
उन्होंने आगे लिखा, "सरबजोत ने व्यक्तिगत मैच में मिली हार के बाद शानदार वापसी की। कुल मिलाकर दोनों ने वाकई प्रेरणादायी प्रदर्शन किया!"
मनु भाकर के लगातार शानदार प्रदर्शन ने उन्हें देश में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली एथलीटों में से एक बना दिया है, क्योंकि वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं और स्वतंत्रता के बाद देश के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं।
मनु भाकर ने इससे पहले महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनी थीं।
मनु भाकर से पहले किसी भारतीय महिला निशानेबाज ने ओलंपिक में मेडल नहीं जीता था। इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारत के मेडल की संख्या दो हो गई है।
मनु के पास अब 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भी मेडल जीतने का मौका है। अगर वह इस इवेंट में भी मेडल जीत लेती हैं तो यह एक अद्भुत उपलब्धि होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2024 4:27 PM IST