अपराध: पलामू के मनातू में कबाड़ी दुकान में विस्फोट से तीन बच्चों समेत चार की मौत

पलामू के मनातू में कबाड़ी दुकान में विस्फोट से तीन बच्चों समेत चार की मौत
झारखंड के पलामू जिले के मनातू में रविवार शाम कबाड़ी दुकान में विस्फोट की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

डाल्टनगंज, 12 मई (आईएएनएस)। झारखंड के पलामू जिले के मनातू में रविवार शाम कबाड़ी दुकान में विस्फोट की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि मनातू थाना मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर रहेया नौडीहा में छोटू खान नामक शख्स अपनी कबाड़ी दुकान में स्क्रैप की कटिंग कर रहा था। इसी दौरान जोरदार विस्फोट हुआ। इसकी चपेट में आए छोटू खान और उनके परिवार के तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम की जांच से पता चल पाएगा कि विस्फोट कैसे हुआ। दो जख्मी बच्चों को इलाज के लिए पलामू स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया है।

--आईएएनएस

एसएनसी/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 May 2024 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story