राजनीति: केजरीवाल को जेल में ही रखने के लिए सीबीआई कर रही साजिश आतिशी
नई दिल्ली, 24 अगस्त (आईएएनएस)। अरविंद केजरीवाल के मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा जमा करने के लिए सीबीआई के वक्त मांगे जाने पर आम आदमी पार्टी ने इसे बड़ी साजिश करार दिया है।
आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को बीजेपी की सीबीआई जेल के अंदर ही रखना चाहती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा वक्त लिया जा रहा है।
आतिशी ने कहा कि बीजेपी की सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि केजरीवाल की जमानत के मामले में सुनवाई मत कीजिए और एफिडेविट फाइल करने के लिए समय दे दीजिए। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट को समय देना पड़ा। कोर्ट में शुक्रवार को सीबीआई को जिस एफिडेविट को जमा करना था, उसके लिए समय मांग लिया गया। लेकिन वही एफिडेविट आज देश के सभी अखबारों में छपा है। यह भारतीय जनता पार्टी की अरविंद केजरीवाल को जेल में रखने की साजिश है। बीजेपी ईडी और सीबीआई को अपने राजनीतिक षड्यंत्रों के लिए इस्तेमाल कर रही है।
आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को लंबे समय तक जेल में रखने की बीजेपी की साजिश है उजागर हो गई है। सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ़्ते का समय मांगा था लेकिन 2 हफ़्ते बाद कहा कि हमें जवाब दाखिल करने के लिए और समय चाहिए। लेकिन बीजेपी की सीबीआई की पोल अखबार में दिये सीबीआई के एफिडेविट ने ही खोल दी। सीबीआई अखबारों और मीडिया में एफिडेविट देती है लेकिन सुप्रीम कोर्ट में नहीं, क्योंकि उन्हें अरविंद केजरीवाल को जेल में रखना है।
आतिशी ने कहा है कि मैं, बीजेपी को कहना चाहती हूं कि जीत हमेशा सच्चाई की होती है, अरविंद केजरीवाल जी जल्द जेल से बाहर आयेंगे और बीजेपी के सभी षड्यंत्रों को विफल करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Aug 2024 3:51 PM IST