राजनीति: विपक्ष पर बरसे जोगाराम, देवी-देवताओं के तिरस्कार का आरोप

विपक्ष पर बरसे जोगाराम, देवी-देवताओं के तिरस्कार का आरोप
कैबिनेट मंत्री जोगाराम ने विपक्ष पर देवी-देवताओं का तिरस्कार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आस्था देवी-देवताओं में है या नहीं, यह अलग विषय है, लेकिन विपक्ष को हमारी आस्था का तिरस्कार करने का कोई नैतिक हक नहीं है। मैं यह अधिकार को किसी भी नहीं दे सकता हूं।

जयपुर, 24 अगस्त (आईएएनएस)। कैबिनेट मंत्री जोगाराम ने विपक्ष पर देवी-देवताओं का तिरस्कार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आस्था देवी-देवताओं में है या नहीं, यह अलग विषय है, लेकिन विपक्ष को हमारी आस्था का तिरस्कार करने का कोई नैतिक हक नहीं है। मैं यह अधिकार को किसी भी नहीं दे सकता हूं।

उन्होंने कहा, “मैं कई दिनों से देख रहा हूं कि विपक्ष लगातार हमारी आस्था पर चोट कर रहा है। उनका मजाक बना रहे हैं। पहले तो मैं चुप रहा, मुझे लगा कि कुछ दिनों के बाद वो खुद ब खुद खामोश हो जाएंगे, लेकिन उनका हमला लगातार बढ़ रहा है, अब यह बर्दाश्त के बाहर होता जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “मैं देख रहा हूं कि विपक्षी दल न केवल हमारे देवी-देवताओं, बल्कि हमारे नेताओं पर भी निशाना साध रहे हैं। उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं। अगर आपको राजनीतिक दृष्टि से कोई बात कहनी है, तो यह लोकतंत्र है, आपको अपनी बात कहने का हक है, लेकिन जिस तरह से विपक्ष की ओर से निजी व ओछी टिप्पणी की जाती है, वो उचित नहीं है।”

इस बीच, जब उनसे उनके बेटे मनीष पटेल द्वारा एएजी के पद से इस्तीफा देने के संबंध पर सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक कह दिया कि मैं इस पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं कर सकता हूं, यह उनका निजी फैसला है। अगर आपको यह जानना है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, तो आप लोग उन्हीं से पूछ लीजिए। मैं इस पर कोई ट‍िप्‍पणी नहीं करूंगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Aug 2024 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story