शिक्षा: कांग्रेस सांसद का शिक्षा बजट में कटौती का आरोप, सरकार ने ऐतिहासिक वृद्धि की कही बात

कांग्रेस सांसद का शिक्षा बजट में कटौती का आरोप, सरकार ने ऐतिहासिक वृद्धि की कही बात
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि स्कूलों में छात्रों के नामांकन में कमी आई है, जो चिंता का विषय है। कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने बजट में भी कटौती की है। इसके जवाब में शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने उनको बताया कि शिक्षा के बजट में कटौती नहीं की गई, बल्कि इसमें ऐतिहासिक वृद्धि की गई है।

नई दिल्ली 26 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि स्कूलों में छात्रों के नामांकन में कमी आई है, जो चिंता का विषय है। कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में कहा कि सरकार ने बजट में भी कटौती की है। इसके जवाब में शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने उनको बताया कि शिक्षा के बजट में कटौती नहीं की गई, बल्कि इसमें ऐतिहासिक वृद्धि की गई है।

राज्यसभा में प्रमोद तिवारी ने कहा कि शिक्षा मंत्रालय की शिक्षा के लिए 'एकीकृत जिला सूचना प्रणाली' (यूडीआईएसई) रिपोर्ट के अनुसार यह पहली बार है जब स्कूल नामांकन के आंकड़े 2022-23 में गिरकर 25.17 करोड़ तक आ गए। 2023-2024 में ये और भी कम होकर 24.8 करोड़ हो गए। यह रिपोर्ट 2018-19 से 2021-20 की अवधि में लगभग 1.55 करोड़ छात्र की गिरावट को दर्शाती है, जो करीब 6 प्रतिशत की गिरावट है।

उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट इस बात पर सवाल उठाती है कि सरकार भारत के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने में असफल हुई है। यह गिरावट केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि यह बढ़ती आर्थिक असमानता और आर्थिक को कुप्रबंधन को दर्शाती है। यह कुप्रबंधन गरीब परिवारों को अपने बच्चों को स्कूल से निकालने के लिए मजबूर कर रहा है।

तिवारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और असम जैसे राज्यों ने बताया है कि उनके स्कूल के कमरें कम उपयोग में है। जबकि पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और पंजाब जैसे राज्य अत्यधिक बोझ और बुनियादी ढांचे से जूझ रहे हैं।

उन्होंने राज्यसभा में कहा कि लाखों बच्चे स्कूल से बाहर हैं, इसलिए यह आंकड़े चेतावनी देने वाले हैं। सवाल यह है कि की क्या अब सरकार अपने निर्धारित कार्यों को प्राथमिकता देगी या फिर प्रचार एवं छवि निर्माण में ज्यादा दिलचस्प लेगी। उन्होंने सदन के माध्यम से आग्रह किया कि सरकार स्कूल नामांकन के आंकड़ों की गिरावट में स्पष्टीकरण दे।

प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने शिक्षा के लिए बजट भी कम किया गया है। उन्होंने कहा कि ये शिक्षित बेरोजगार पैदा नहीं करना चाहते, उनको शिक्षा ही नहीं देना चाहते, इनका मानना है क‍ि अगर लोग पढ़ लेंगे, तो सरकार से अपने अध‍िकारों के ल‍िए सवाल करेंगे। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड बेरोजगारी हो रही है। एक चौंकाने वाला आंकड़ा यह है कि सरकारी के दावों के उलट महिलाओं के प्रति हिंसा में बढ़ोतरी हुई है।

वहीं, इसके जवाब में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि अब तक के इतिहास में शिक्षा के बजट में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है। शिक्षा राज्य मंत्री ने इस बात से पूरी तरह इनकार किया कि केंद्र सरकार ने शिक्षा के बजट में कमी की है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बजट में कोई कमी नहीं की गई, बल्कि इसमें ऐतिहासिक रूप से वृद्धि की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 March 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story