Breaking News: आज की बड़ी खबरें 07 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 7 March 2025 9:46 PM IST
हिमाचल ऊना की सड़कों पर उतरे पटवारी और कानूनगो, सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश संयुक्त पटवारी और कानूनगो महासंघ की ऊना जिला इकाई शुक्रवार को सड़कों पर उतर आई। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार को तरह-तरह से मनाने का प्रयास कर रहे राजस्व विभाग के ये कर्मचारी अब आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में आ गए हैं।
- 7 March 2025 9:28 PM IST
सूरत उद्यमियों का शहर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सूरत उद्यमियों का शहर है, जो लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा कर रहा है। सरकार स्थानीय आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ाने के लिए काम कर रही है, यही वजह है कि एमएसएमई को पर्याप्त समर्थन मिल रहा है। सबसे पहले, हमने एमएसएमई की परिभाषा को संशोधित किया ताकि उनके व्यवसाय का विस्तार हो सके। हमारी पहल का उद्देश्य एससी-एसटी समुदाय के युवाओं को बड़े पैमाने पर सफल उद्यमी बनने के लिए सशक्त बनाना है।
- 7 March 2025 9:09 PM IST
हमारी सरकार गरीबों की सच्ची साथी बनकर खड़ी है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे संतोष है कि हमारी सरकार गरीबों की सच्ची साथी बनकर खड़ी है। कोविड महामारी के दौरान जब भारत को बहुत मदद की जरूरत थी, तब गरीबों को उचित भोजन मिले, इसके लिए गरीब कल्याण योजना शुरू की गई। यह अपनी तरह की दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि गुजरात सरकार ने इस पहल का विस्तार किया है। आज केंद्र सरकार गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे, इसके लिए 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है।
- 7 March 2025 8:51 PM IST
अमृतसर में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7.5 किलो हेरोइन बरामद, 6 गिरफ्तार
पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही जंग में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अमृतसर ग्रामीण के थाना घरिंडा और थाना लोपोके पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 7 किलो 508 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके साथ ही ड्रग मनी और अन्य सामान सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
- 7 March 2025 8:44 PM IST
परिसीमन पर बोले सीएम रेवंत रेड्डी
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 कार्यक्रम में रेवंत रेड्डी ने कहा कि परिसीमन के जरिए बीजेपी संसद में दक्षिण राज्यों का प्रतिनिधित्व कम करना चाहती है। क्योंकि, प्रस्तावित परिसीमन जनसंख्या के आधार पर होना है। ऐसी स्थिति में दक्षिणी राज्यों में लोकसभा सीटें कम हो सकती हैं। क्योंकि, उत्तर भारतीय राज्यों की अपेक्षा साउथ के राज्यों में जनसंख्या वृद्धि नियंत्रित रही है और आनुपातिक आबादी कम है।
- 7 March 2025 8:27 PM IST
बीसीसीआई ने राजीव शुक्ला को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार 7 मार्च को एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, इस साल सितंबर में आयोजित होने वाले एशिया कप को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के निदेशक मंडल के लिए भारत के प्रतिनिधि की घोषणा की है। बीसीसीआई ने ये कार्यभार राजीव शुक्ला को सौंपी है। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी प्रेस रीलीज के जरिए साझा की।
- 7 March 2025 8:16 PM IST
कोलकाता में पूर्वोत्तर विकास एवं निवेश रोड शो का आयोजन
पूर्वोत्तर निवेशक समिट के तहत कोलकाता में शुक्रवार को पूर्वोत्तर व्यापार एवं निवेश रोड शो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के एक निजी होटल में आयोजित किया गया, जिसमें केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
- 7 March 2025 8:01 PM IST
आगामी 10 मार्च को हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे- ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "आगामी 10 मार्च को हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे। माधव नेशनल पार्क को परिवर्तित करके माधव टाइगर रिजर्व स्थापित किया जा रहा है। मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।"
- 7 March 2025 7:48 PM IST
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ मिलकर आज दिल्ली बजट के संबंध में अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
- 7 March 2025 7:37 PM IST
नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन घायल
पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मोबाइल स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाश चोरी की दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर कालिंदी कुंज की तरफ आ रहे हैं।
Created On :   7 March 2025 8:00 AM IST